Advertisment

SOCIAL SITES:  Instagram Reel को टक्कर दे रहे इस देसी शॉर्ट वीडियो ऐप का हुआ बुरा हाल, कर्मचारियों की करेगा छटनी

SOCIAL SITES :  भारत में रील बनाने का शुरुवात tiktock  ऐप से हुआ, जिसे कुछ सालों पहले भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया.

author-image
Bansal news
SOCIAL SITES:  Instagram Reel को टक्कर दे रहे इस देसी शॉर्ट वीडियो ऐप का हुआ बुरा हाल, कर्मचारियों की  करेगा छटनी

SOCIAL SITES:  भारत में रील बनाने का शुरुवात tiktock  ऐप से हुआ, जिसे कुछ सालों पहले भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया,जिसके बाद उसका जगह ले लिया  Instagram. Tiktock  के बैन होने के बाद लोग  Instagram  पर रिल्स बनाने लगे.

Advertisment

इस चीज को देखते हुए  Instagram  को टक्कर देने के लिए, एसे कई शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म्स आए. उनमें  से एक का सीधा मुकाबला इंस्टाग्राम रील से चल रहा था, लेकिन वह भी उतना परफॉर्म नहीं कर पाया.  हालत यह हो गयी की उसे अपने कर्मचारियों को बहार का रास्ता दिखाना पड़ा.

कौन दे रहा था Instagram को टक्कर

बता दें  tiktok के बैन होने के बाद कई रील  मेकिंग प्लेटफॉर्म आए, पर ज्यादा दिन तक टिके नहीं. उन्हीं में से एक एप्लीकेशन है  “चिंगारी”.  यह एक देसी शॉर्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म्स है. जहाँ यूजेर्स रील्स बनाते हैं. जो सीधे  Instagram को टक्कर दे रहा था,  पर ज्यादा देर तक “चिंगारी” परफॉर्म नही कर पाया.

इनदिनों रिल्स बनाने का ट्रेंड्स चल रहा है,बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी रिल्स बना कर वायरल होना चाहते हैं. इसमें कुछ ने तो सफलता भी पायी है. जी हाँ! कुछ रील्स मेकर्स के रील्स वायरल होने के बाद वें रातों-रात स्टार बन गये है .

Advertisment

खराब परफॉरमेंस के वजह से कर्मचारियों को किया बाहर

जानकारी के लिए बता दें, उम्मीद से कम प्रदर्शन के वजह से चिंगारी ने आर्गेनाइजेशनल रिस्ट्रक्चरिंग के तहत अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “यह हमारे मैनेजमेंट के लिए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है और हम समझते हैं कि हमारे कर्मचारियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा”.

 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स 

जानकरी के लिए बता दें, चिंगारी के 160 मिलियंस यूजेर्स है जिसमें  5 मिलियन से अधिक डेली एक्टिव यूजर्स भी सामिल हैं.

ये भी पढ़ें :WORLD MUSIC DAY: क्या आज भी जिंदा है लोगों के दिल में पुराने सुरीले गीत, जिन्हें भुलाया जाना आसान नहीं

Advertisment

Allu Arjun Wishes: नन्ही परी के अंकल अल्लू अर्जुन ने लुटाया प्यार, पोस्ट कर दी भाई रामचरण को बधाई

economy instagram reels chinagari reel making apps reels superstars short vidio social sites tiktock vidio makers"/>
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें