Soap Business: मध्य प्रदेश के उमरिया (Umariya) जिले का एक गांव जो अपने साबुन के बिजनेस के कारण देशभर में फेमस हो गया है. यहां बनने वाली साबुन देश भर में बेची जा रही हैं. जिससे गांव के लोगों को लाखों का फायदा हो रहा है. इस गांव में अलग अलग प्रकार की हर्बल साबुन बनाकर देशभर में बेची जाती हैं. जिसके चलते गांव प्रदेश समेत पूरे देश भर में जाना जाने लगा है.
2017 से शुरू किया था बिजनेस
उमरिया के मानपुर तहसील के डोडका गांव के लोगों ने 2017 में साबुन बनाने का काम शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने प्रदेश और देश में नया मुकाम हासिल कर लिया. दरअसल गांव के एक समूह ने पहली बार साल 2017 में हर्बल साबुन बनाना शुरू किया था. इस कारोबार के शुरू होने के बाद न केवल यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर हुईं, बल्कि उन्हें एक नई पहचान भी मिल गई है. उनके बनाए साबुन के ऑर्डर प्रदेश के अलग अलग राज्यों से आ रहे हैं.
हर्बल साबुन खास क्यों
साबुन बनाने का काम करने वाली गांव की वे महिलाएं हैं जो शिक्षित नहीं हैं लेकिन फिर भी अपने काम से लाखों रुपए कमा रही हैं.उनके स्वदेशी हर्बल साबुन देशभर में फेमस हो रहे हैं. हर्बल साबुन को बनाने में ये लोग ग्लिसरीन, नीम, गुलाब, हल्दी आदि आयुर्वेदिक सामग्रियों का इस्तेमाल करते हैं. जिसके चलते इन साबुन को खासा पसंद किया जा रहा है.
साबुन से हर महीने हो रही अच्छी कमाई
साबुन बनाकर बेचने के कारोबार को प्रशासन का सहयोग भी मिल रहा है. जिससे नया मार्केट मिलने के बाद इस समूह के सदस्य की औसतन कमाई 10 हजार रुपए से ज्यादा हो गई है. वहीं साबुन बनवाने वाले मालिकों की लाखों में कमाई हो रही है.
बता दें हर्बल सोप बनाने और बेचने के लिए लोकल सेल पर इसके लिए आपको कोई लाईसेंस की जरुरत नहीं है. हालांकि पैक करके बेचेंगे तो जीएसटी लगेगा और यदि कंपनी बनायेंगे तो रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा.