Asia cup 2023: तो कैंसल हो जाएगा एशिया कप! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

जहां कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट पर संकट के बादल छा गए है।

Asia cup 2023: तो कैंसल हो जाएगा एशिया कप! रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Asia cup 2023: जहां कुछ समय पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जाएगा। यानी पाकिस्तान अपने सारे मुकाबले अपने घर में खेलेगा, क्योंकि बीसीसीआई ने पहले ही साफ कर दिया था कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान ने भारत के मैचों को किसी दूसरे देशों में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया था।

इसी बीच हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एशिया कप 2023 रद्द हो सकता है। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अगर पीसीबी हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला करता है तो एशिया कप नहीं हो सकता है। इस लिए पाकिस्तान बोर्ड टूर्नामेंट को रद्द करने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें… Delhi BJP Protest: दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर बीजेपी का अनिश्चितकालीन धरना शुरु

पांच देशों का टूर्नामेंट खेल सकता है भारत

बता दें कि एशिया कप 205 का आयोजन सितंबर में खेला जाना है। टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। वहीं बताते चलें कि क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि टीम इंडिया खाली विंडो के दौरान पांच देशों का टूर्नामेंट खेल सकती है। हालांकि, अभी इस मामले में बीसीसीआई की ओर से कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

[caption id="attachment_214838" align="alignnone" width="1420"]pakistan team-indian team पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा[/caption]

यह बात तो साफ है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर में एशिया कप को लेकर फैसला लिया जाता है।

भारत विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार

जहां तक 2023 विश्व कप की बात है, भारत इस साल के अंत में टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए तैयार है। पीसीबी ने आईसीसी इवेंट से हटने की धमकी दी थी लेकिन एशिया कप रद्द होने पर भी ऐसा नहीं हो सकता है। पाकिस्तान के विश्व कप से बाहर होने की स्थिति में पीसीबी को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं बताते चलें कि मेन इन ग्रीन ने 2016 में टी20 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा की थी। हालांकि, टीम इंडिया ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। अब केवल ICC इवेंट्स और एशिया कप में न्यूट्रल वेन्यू पर ही दोनों टीमों का आमना-सामना होता है।

यह भी पढ़ें… Jobs Cut Alert: खतरे में है लाखों नौकरियां, WEF की रिपोर्ट में बड़ा दावा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article