Haryana Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में इतने लोगों की गई जान, 116 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई।

Haryana Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा में इतने लोगों की गई जान, 116 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को कहा कि राज्य में सांप्रदायिक हिंसा में दो होम गार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई है और इन मामलों में 116 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नूंह में झड़प के बाद अन्य स्थानों पर हिंसा की घटनाएं हुईं जिनपर काबू पा लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने ये कहा 

मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों को नूंह के नलहड़ और गुरुग्राम के मेदांता सहित विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हिंसा की घटनाओं में 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एक बयान में खट्टर ने कहा कि अब तक की जानकारी के अनुसार, छह लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से दो होम गार्ड और चार आम नागरिक शामिल हैं। साथ ही कई लोग घायल हैं। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ताओं की पहचान की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खट्टर ने कहा कि आम लोगों की ‘सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है’।

रक्षा बलों की 20 कंपनियां  को किया गया है तैनात  

राज्य में हरियाणा पुलिस के जवानों के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं। इनमें तीन पलवल, दो गुरुग्राम, एक फरीदाबाद और 14 नूंह में तैनात हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को नूंह हिंसा को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार दिया था और कहा था कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा पर हमला ‘सुनियोजित था जो एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करता है’।

खट्टर ने एक ट्वीट में कहा था, ‘‘सुनियोजित और षडयंत्र पूर्ण तरीके से नूंह में सामाजिक यात्रा को भंग करने के लिए आक्रमण किया गया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है।’’ गृह मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि किसी ने हरियाणा में शांति भंग करने के लिए नूंह में हिंसा की साजिश रची। हिंसा के बाद मंगलवार को अधिकारियों ने जिले में कर्फ्यू लगा दिया है।

https://twitter.com/mlkhattar/status/1686605820967235584?s=20

ये भी पढ़ें:

Telangana Assembly: तेलंगाना विधानसभा का सत्र कल से होगा शुरू, वरिष्ठ एमआईएम विधायक प्रोटेम स्पीकर हैं

Nitin Desai: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने उठाया बड़ा कदम, ‘देवदास’ और ‘लगान’ से जीते थे 4 नेशनल अवॉर्ड

BJP On Panic Button Scam: भाजपा ने ‘करोड़ों रुपये के पैनिक बटन घोटाले’ का लगाया आरोप, आप ने दिया ये जवाब

Supermoon 2023: भारत के लोग ‘सुपरमून’ की अद्भुत घटना के गवाह बने, जानें सबकुछ

Nitin Desai: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने उठाया बड़ा कदम, ‘देवदास’ और ‘लगान’ से जीते थे 4 नेशनल अवॉर्ड

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article