/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/56yu7jhkm.jpg)
Bhiwandi Building Collapse: बीते शनिवार 29 अप्रैल को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में तीन मंजिली इमारत ढह गई। हादसे में कई लोग दब गए थे। वहीं, अब रविवार शाम तक अपडेट है कि इमारत के ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या 6 तक पहुंच गई है। राहत बचाव का काम अभी भी जारी है। अभी और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, भिवंडी के वालपाड़ा इलाके में शनिवार (29 अप्रैल) को दोपहर पौने दो बजे यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत के नीचे गोदाम था, जहां मजदूर काम कर रहे थे। इसके अलावा दूसरी मंजिल पर रह रहे 4 परिवार भी इसके चपेट में आ गए है।
बता दें कि इमारत के मलबे से लोगों को बचाने के काम जारी है। इस काम में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ( NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), दमकल की कई गाड़िया और आम लोग भी मदद कर रहे है।
यह भी पढ़ें…Byju s CEO ED Raid: ईडी की बड़ी कार्रवाई ! बायजूस के सीईओ के दफ्तर में मारा छापा
दस लोगों का इलाज जारी
अधिकारियों ने बताया, "घटना में अपनी मां को खोने वाले दो भाई-बहनों सहित दस लोगों का इलाज चल रहा है। दस दमकल गाड़ियों, एंबुलेंस, ट्रकों और अर्थमूविंग मशीनों को भी राहत और बचाव अभियान में लगाया गया है।"
सीएम ने जताया दुख
उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस घटना को "सबसे दुर्भाग्यपूर्ण" करार दिया है। शनिवार देर रात उन्होंने भिवंडी के आईजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे घायलों के साथ-साथ दुर्घटनास्थल का दौरा किया।
मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें जिस इमारत के ढहने से यह बड़ा हादसा हुआ है, उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ धावले ने बताया कि ढांचे के मालिक इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पाटिल को घटना के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
सीएम शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान
बता दें कि सीएम शिंदे ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। घोषणा के तहत, मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जाएगा, जबकि घायलों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
यह भी पढ़ें…CSK VS PBKS: चेपॉक में पंजाब का डंका, रोमांचक मैच में हारी चेन्नई
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us