Gulmarg News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान, एक लापता, एक की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Gulmarg News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आए बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से भारी तबाही की आशंका है. इससे पर्यटकों में हाहाकार मचा हुआ है.

Gulmarg News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भीषण बर्फीला तूफान, एक लापता, एक की गई जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हाइलाइट्स

  • बर्फीले तूफान से हाहाकार 
  • कई विदेशी सैलानी लापता 
  • भारी तबाही की आशंका 

Gulmarg News: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आए बर्फीले तूफान और हिमस्खलन से भारी तबाही की आशंका है. इससे पर्यटकों में हाहाकार मचा हुआ है.

सामने आया है कि कई विदेशी पर्यटक इस बर्फीले तूफान के कारण लापता हो गए हैं. इस बारे में SDM तंगमर्ग का कहना है कि दो विदेशी लापता हैं, दो को जिंदा बचा लिया गया है.

https://twitter.com/ANI/status/1760600641112551775

   असमय बर्फ से पैदा हुईं मुश्किलें

जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी का दौर देखने को मिल रहा है. उत्तर के पहाड़ों पर मौसम ने फिर करवट ले ली है . मौसम के इस बदले मिजाज ने दिलकश नजारों का मजमा लगा दिया है.मौसम की इस करवट ने पहाड़ों की रंगत ही बदलकर रख दी.

मगर बर्फ की सफेद चादरों के नीचे इसकी खौफनाक और तकलीफदेय हकीकत छुपी है, क्योंकि चोटियां जब भी बर्फ से ढकती हैं तो पूरे इलाके में कदम थम जाते हैं..और तब शुरू होती है नए सिरे से नई मुश्किलों के न खत्म होने वाले सिलसिले.

    मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी की । कश्मीर से लेकर उत्तराखंड में बारिश की संभावना कई इलाकों के लिए ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया और पूर्वोत्तर राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई .

मौसम में आई ये तब्दीली असल में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से है. इसी के असर से पश्चिमी हिमालय इलाके में 24 से 26 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

    गुलमर्ग में बर्फ तूफान से बदला मौसम का रुख

वहीं, गुलमर्ग में असमय आए बर्फीले तूफान ने भी मौसम का पूरा रुख ही बदलकर रख दिया है.

कश्मीर में जब चिल्लई कलां का वक्त था, तब गुलमर्ग जैसे मनोरम इलाकों में बर्फ बिल्कुल नहीं दिखी थी, लेकिन चिल्लई कलां के एक हफ्ते बाद, जब चिल्ला खुर्द का समय होता है और सर्दी हल्की हो जाती है, तब फरवरी के शुरुआती दिनों में बर्फ पड़नी शुरू हुई थी.

इसे लेकर मौसम विज्ञानी लगातार चिंता जता रहे हैं.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article