Snehdeep Singh Kalsi Song Viral: जब पंजाबी सिंगर ने 5 भाषाओं में गाया केसरिया तेरा ! मंत्रमुग्ध हो गए खुद पीएम नरेंद्र मोदी, शेयर किया वीडियो

Snehdeep Singh Kalsi Song Viral: जब पंजाबी सिंगर ने 5 भाषाओं में गाया केसरिया तेरा ! मंत्रमुग्ध हो गए खुद पीएम नरेंद्र मोदी, शेयर किया वीडियो

Snehdeep Singh Kalsi Song Viral: दुनिया जितनी बड़ी है उतने अच्छे कलाकार यहां पर अपनी प्रतिभाओं के साथ मौजूदा है। ऐसा ही एक नाम पंजाबी गायक स्नेहदीप सिंह कलसी का इन दिनों चर्चा में आ रहा है जहां पर इन्होंने केसरिया गाने को पांच भाषाओं में गाया है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है तो वहीं पर इधर इस कारनामे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसे वीडियो के साथ शेयर किया है।
एक समय पर ही पांच भाषाओं में गाया गाना
आपको बताते चलें कि, पीएम ने सिंह का एक वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की थी। एक मिनट आठ सेकेंड्स की इस क्लिप में उन्होंने केसरिया गाना पांच अलग-अलग भाषाओं में एक ही समय पर गाया था। पीएम ने क्लिप शेयर करते हुए लिखा था, “प्रतिभाशाली स्नेहदीप सिंह की ओर से इस अद्भुत गायन को देखा। मेलोडी के अलावा यह प्रस्तुति ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना की एक महान अभिव्यक्ति है। शानदार!” बाद में सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और उन्हें बधाई के लिए धन्यवाद भी कहा। बता दें कि, गायक ने मलयालम (केरल में), तमिल (तमिलनाडु में), कन्नड (कर्नाटक में), तेलुगू (आंध्र प्रदेश में) और हिंदी (समूचे हिंदुस्तान में) पांच भाषाओं में गाना गाया है।

 

जानिए कौन है गायक स्नेहदीप

यहां पर पंजाब गायक स्नेहदीप की बात की जाए तो, स्नेहदीप सिंह सिंगर, सॉन्ग राइटर और म्यूजीशियन हैं। गानों के अलावा उन्हें उर्दू शायरी का भी खासा शौक है। मूल रूप से पंजाबी हैं, मगर फिलहाल महाराष्ट्र के मुंबई शहर में रहते हैं। वह इसके अलावा एमटीवी मारुति सुजुकि कलर्स ऑफ यूथ सीजन-5 रिएलिटी/टैलेंट शो के विनर भी रहे हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password