Snake Interesting Fact: इसीलिए कहा जाता है "आस्तीन का सांप", बचकर रहना इनसे

Snake Interesting Fact: इसीलिए कहा जाता है

डेस्क। Snake Interesting Fact वह आस्तीन का सांप है।... ऐसी बातें आपने हर जगह सुनी होंगीं, लेकिन क्या आपको पता है कि आस्तीन का सांप सेंटेंस को क्यों इस्तेमाल किया जाता है। या फिर यह आस्तीन का सांप कौन होता है।

हमारे दोस्त या वफादार बने रहते हैं Snake Interesting Fact

दरअसल आस्तीन का सांप सेंटेंस उन लोगों के लिए उपयोग किया जाता है। जो हमारे साथ रहते हैं, लेकिन कभी हमें उचित सलाह नहीं देते। यह सेंटेंस एक लोकोक्ति या हिन्दी मुहावरा, जिसके अर्थ होता है कि- साथ में रहने वाले ऐसे लोग जो हमारे दोस्त या वफादार बने रहते हैं, लेकिन हमें पता चले बिना हमारे सारे काम बिगाड़ते रहते हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार जो साथी हमें सही रास्ता ना दिखाए उसकी दोस्ती दुश्मनी से ज्यदा घातक होती है। Snake Interesting Fact हमें ऐसे लोगों की पहचान कर उनसे बचकर रहना चहिए।

दोस्त होने का नाटक करता है  Snake Interesting Fact

यदि कोई व्यक्ति हमारे साथ रहकर हमारा दोस्त होने का नाटक करता हैं तो वह बहुत की खतरनाक व्यक्ति है।  ‌‌Snake Interesting Fact आस्तीन का साप होना यह मुहावरा सिद्ध करता है कि कपटी मित्र ही हमारे दुश्मन हैं।

आस्तीन में छुपे हुए सांप

हामारी परेशानियों को दूर करने में हमारे दोस्त ही अहम भूमिका निभाते हैं, लेकिन जब कपटी मित्र हों तो ऐसे में हमें संभलकर रहना चाहिए। Snake Interesting Fact यह लोग वे लोग होत हैं जो हमें दिखाते हैं कि वह हमारा हित चाहते हैं, लेकिन जब उनका समय आता है तो वह हमारे पास ही रहकर एक सांप की ही तरह हमें डंस लेते हैं या हमारा अहित कर देते हैं। ऐसे लोगों के हमारी आस्तीन में छुपे हुए सांप होने की संज्ञा दी जाती है। Snake Interesting Fact हर एक व्यक्ति को ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article