Snake In Train: जब चलती ट्रेन में फुफकारने लगा सांप, गरीब रथ एक्सप्रेस के AC कोच में कोबरा को देख लोगों में मचा हड़कंप

Snake In Train: जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया। यात्री कोच में इधर से उधर भागने लगे।

Snake In Train: जब चलती ट्रेन में फुफकारने लगा सांप, गरीब रथ एक्सप्रेस के AC कोच में कोबरा को देख लोगों में मचा हड़कंप

Snake In Train: जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस (Snake In Gareeb Rath) के यात्रियों में अचानक हड़कंप मच गया। यात्री कोच में इधर से उधर भागने लगे। दरअसल कोच में  कहीं से आया किंग कोबरा लोगों में खौफ की वजह बना। रविवार को जबलपुर से मुंबई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में कोबरा आ गया था। घटना कसारा रेलवे स्टेशन के पास हुई जब यात्रियों ने कोच नंबर G3 की साइड बर्थ नंबर 23 पर सांप को देखा। इसके बाद यात्रियों में अफरातफरी फैल गई।

सांप को ढुंढते रहे रेलवे कर्मचारी, नहीं मिला

https://twitter.com/ManuJain_MJ/status/1837899780644913335

घबराए यात्रियों ने सांप का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे रेलवे अधिकारियों तक सूचना पहुंची। जैसे ही ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (CST) पहुंची, वहां मौजूद रेलवे कर्मियों और आरपीएफ जवानों ने कोच की गहन तलाशी ली। हालांकि सांप को ढूंढ़ने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली। इस घटना के बाद यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया और सुरक्षा की मांग की। रेलवे प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए जी3 कोच को ट्रेन से हटाकर उसे एक नए कोच से बदल दिया, ताकि आगे की यात्रा में कोई बाधा न हो।

लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था की मांग की

https://bansalnews.publit.io/file/Shorts-4-z.mp4

गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप मिलने की घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई है। इससे रेलवे की सुरक्षा और साफ-सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। यात्री अब रेलवे से मजबूत सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। यह घटना रेलवे की सुरक्षा में खामियों को उजागर करती है, जहां पहले से ही कॉकरोच और चूहों जैसी समस्याएं थीं।

यात्रियों की सुरक्षा पर उठे सवाल

सांप के मिलने से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लग गया है। घटना के बाद रेलवे ने कोच बदल दिया, लेकिन यात्रियों में यह सवाल उठ गया है कि रेलवे साफ-सफाई और कोचों की नियमित जांच में कितनी गंभीर है। यात्री चेतावनी दे रहे हैं कि अगर इस पर तुरंत ध्यान नहीं दिया गया, तो भविष्य में और भी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं। रेलवे की लापरवाही के कारण यात्रियों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article