Snake In Mid-Day Meal: ये जानलेवा लापरवाही क्यों ? मिड डे मील में दाल के साथ पकाया सांप, तुरंत बीमार पड़े 30 से ज्यादा छात्र

स्कूली बच्चों के मिड डे मिल के खाने में बड़ी लापरवाही हुई जहां पर खाने में दाल पकाते समय एक छोटे से सांप को भी पका दिया।

Snake In Mid-Day Meal: ये जानलेवा लापरवाही क्यों ? मिड डे मील में दाल के साथ पकाया सांप, तुरंत बीमार पड़े 30 से ज्यादा छात्र

 पश्चिम बंगाल। Snake In Mid-Day Meal इस वक्त की बड़ी चौंकाने वाली खबर पश्चिम बंगाल के बीरभूम से सामने आई है जहां पर स्कूली बच्चों के मिड डे मिल के खाने में बड़ी लापरवाही हुई जहां पर खाने में दाल पकाते समय एक छोटे से सांप को भी पका दिया। इतना ही नहीं दाल बनाकर बच्चों को खाने में परोस दी जिसमें दाल खाने से 30 से ज्यादा छात्रों की तबीयत बिगड़ गई है।बच्चे अचानक उल्टी करने लगे. इसके बाद उन्हें रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

जानें क्या है खबर

आपको बताते चलें कि, खाने बनाने वाले स्कूल के एक कर्मचारी ने दावा किया कि दाल से भरे एक कंटेनर में एक सांप मिला था। जहां पर बनाते समय देख नही पाए। यहां पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने बताया कि कई ग्रामीणों से मिड डे मील का खाना खाने के बाद बीमार पड़ने की शिकायत मिली थी. उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के जिला निरीक्षक इसकी जानकारी दे दी है, यहां पर एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह खतरे से बाहर हैं।

बंगाल की सीएम ने की थी घोषणा

आपको बताते चलें कि, सीएम ममता बनर्जी ने मिड डे मील में मीट और अंडा शामिल करने का एलान किया था. फल और मुर्गे का मांस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने 372 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article