साढ़े पांच फीट का सांप देख सहम गए रेलवे हॉस्पिटल कर्मचारी, TRAIN की AC बोगी में भी मची थी अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे हॉस्पिटल के नर्सिंग रुम में शुक्ववार उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां करीब साढ़े पांच फीट का सांप घुस गया।

साढ़े पांच फीट का सांप देख सहम गए रेलवे हॉस्पिटल कर्मचारी, TRAIN की AC बोगी में भी मची थी अफरा-तफरी

इटारसी। मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे हॉस्पिटल के नर्सिंग रुम में शुक्ववार उस वक्त हंगामा मच गया जब यहां करीब साढ़े पांच फीट का सांप घुस गया। हॉस्पिटल के कर्मचारी ने सांप की सूचना सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव को दी, जिसके बाद सांप विशेषज्ञ ने मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया।

नार्सिंग रूम की अलमारी के नीचे छिपा था सांप

करीब 20 मिनट तक मशक्कत करने के बाद सांप को पकड़ा जा सका, जिसके बाद नर्सिंग स्टाफ और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। बताया गया कि यह सांप नार्सिंग रूम की अलमारी के नीचे छिपा बैठा था। हलांकि, सांप के सुरक्षित पकड़ लिया गया है।

धामन प्रजाति का सांप पकड़ा

सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव ने बताया कि जिस सांप के लिए पकड़ा गया है वह धामन प्रजाति का है। अब उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। सांप की लांबाई करीब साढ़े 5 फीट है। जिसे देखने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया था। इस सांप के लिए तवानगर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

चलती ट्रेन में यात्री को दिखा सांप

बता दें कि एक दिन पहले ही इटारसी में छतीसगढ़ एक्सप्रेस के B2 कोच में भी यात्रियों के लिए सांप दिखाई दिया था, जिसके बाद बोगी में अफरा-तफरी मच गई थी। ट्रेन यात्रियों ने इसकी सूचना टीटी को दी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों की मदद बोगी में सांप देखा गया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।

publive-image

करीब 20 मिनट तक सांप को ढूंढा गया

इटारसी रेलवे स्टेशन पर करीब 20 मिनट तक ट्रेन की बोगी में सांप को देखा गया, लेकिन सांप कहीं नहीं मिला। इस बीच पूरी बोगी के यात्रियों मे दहशत का माहौल बना रहा। हालांकि, डिप्टी एसएस अनिल राय सर्प विशेषज्ञ रोहित यादव के साथ मौके पर पहुंचे और बोगी में सांप ढूंढा गया। सांप नहीं मिलने पर ट्रेन के लिए आगे की स्टेशन के लिए रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें- 

3 June Ka Rashifal: सिंह राशि वाले गरीबों को दान करें चावल, शनिवार के लिए क्या हैं आपके राशि के उपाय

Ashadh Month 2023: आषाढ़ माह में आएंगे भड़रिया नवमीं, गुरू पूर्णिमा, जगन्नाथ रथयात्रा सहित ये व्रत-त्योहार, नोट कर लें तिथियां

CG Train Cancelation News: छत्‍तीसगढ़ के यात्रियों को फिर होगी परेशानी, विकास कार्यों के चलते 6 यात्री ट्रेनें हुई निरस्त व 5 रिशेड्यूल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article