उत्तर प्रदेश का विकास द्विवेदी अपनी जान के दुश्मन बने सांप से छुटकारा पाने के लिए पिछले 11 दिनों से राजस्थान के दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी की शरण में है. विकास द्विवेदी अनहोनी घटनाओं से छुटकारा पाने के लिए बालाजी महाराज से प्रार्थना कर रहा है. लेकिन फिर भी सोमवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे विकास को एक बार फिर 8 वीं बार सांप ने फिर काट लिया. ये विकास द्विवेदी का दावा है. हालांकि सांप काटने के बाद भी विकास पूरी तरह स्वस्थ है. विकास और उसके परिजनों के मुताबिक सांप को किसी ने आते-जाते नहीं देखा. सात बार सांप के काटने से परेशान विकास 13 जुलाई को मेहंदीपुर बालाजी आया था. यहां उसने बालाजी से अर्जी लगाकर जिद्दी सांप से बचाने की प्रार्थना की. हालांकि इस पूरे मामले में एक बड़ा और चौंकाने खुलासा हुआ है. या यू कहें की विकास के 8 बार सांप काटने के दावों की अब पोल खुलती नजर आ रही है. मामले में स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विकास को स्नैक फोबिया है उसके शरीर पर जो सांप काटने के निशान हैं उसमें 7 बार स्नेक बाईट नहीं हैं. विकास को पहली बार ही सांप ने डसा था. जिसके बाद से विकास स्नेक फोबिया का शिकार हो गया.
Weekly Horoscope: सिंह को कर्ज से मिलेगी मुक्ति, गरीबों के बीच में कंबल बाटने से किसे मिलेगा लाभ
Weekly Horoscope 23-29 Dec 2024 (Singh, Kanya, Tula, Vrashchik): 23 दिसंबर सोमवार से नया सप्ताह शुरू हो रहा है. इस...