snake bite news : 5 साल के मासूम को जहरीले सांप ने काटा, मौके पर हुई मौत

snake bite news: 5 साल का मासूम को जहरीले सांप ने काटा मौके पर हुई मौत...snake bite news: 5-year-old innocent was bitten by a poisonous snake and died on the spot neet

snake bite news : 5 साल के मासूम को जहरीले सांप ने काटा, मौके पर हुई मौत

balod: घटना डौंडी थाना क्षेत्र के दारू टोला गांव की है।जहां जहरीले सांप के डसने से 5 साल के मासूम की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात खेमलाल चिराम के साथ उनका 5 साल का बेटा कुणाल चिराम सोया हुआ था। करीब 2 बजे के आसपास बच्चे को जहरीले सांप ने डस लिया, जिसके बाद बच्चा अचानक से उठ गया और पिता को बताया कि मुझे कुछ काट लिया है, इसके बाद पिता ने देखा तो साप वही मंडरा रहा था। इसके बाद प्राइवेट गाड़ी कर बच्चे को दल्लीराजहरा के शहीद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।snake bite news

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा
जानकारी के बाद दल्लीराजहरा थाने की टीम हॉस्पिटल पहुंचकर मामले में पंचनामा कर पीएम के शव परिजनों को सौंपा। पीएम करने वाले डॉक्टर चुनारकर ने बताया कि मासूम को जहरीले सांप ने काटा है और जहर पूरे शरीर मे फैलने की वजह से उसकी मौत हुई है।snake bite news

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article