Bengaluru: बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदेशी जानवरों की तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। खुफिया सूचना के आधार पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए एक महिला सहित तीन यात्रियों को रोका। जब उनके बैग की जांच की गई तो उसमें से 139 विभिन्न प्रजातियों के जानवर मिले। जिसके बाद जानवरों की तस्करी के लिए सभी यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कर्नाटक वन विभाग ने 48 विभिन्न प्रजातियों से संबंधित 139 जानवरों को बरामद किया है, जिनमें 34 ऐसी प्रजातियां शामिल हैं जिन्हें वन्य जीवों और वनस्पतियों (CITES) की लुप्तप्राय प्रजातियों की श्रेणी में रखा गया है।
बरामद किए गए जानवरों में पीले और हरे रंग के एनाकोंडा, पीले सिर वाले अमेज़ॅन तोता, नील मॉनिटर, रेड फुट कछुआ, इगुआनास, बॉल पाइथन, एलीगेटर गार, याकी बंदर, वील्ड गिरगिट, रैकून डॉग जैसे बेहद दुर्लभ और खतरे वाले जानवर शामिल हैं। बरामद सभी जानवरों को बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क को सौंपा दिया गया है। साथ ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि जानवरों के तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले इसी महीने 11 जनवरी को एक मामला सामने आया था। चेन्नई एयरपोर्ट पर एक यात्री के दो बैगों में से तीन मार्मोसेट (एक प्रकार का बंदर), तीन स्टार कछुए, आठ कॉर्न स्नेक और 45 बॉल पाइथन सहित दुर्लभ प्रजाति के विदेशी जानवर मिले थे। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।