Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त

Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त smuggled-20-million-imported-cigarettes-brought-to-Bhopal-by-smuggling-police-seized

Branded Cigarette Taskari: भोपाल में विदेशों से सिगरेट की हो रही थी तस्करी, 20 लाख की विदेशी ब्रांड की सिगरेंटें जब्त

भोपाल। प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह के सख्त निर्देशों के बाद प्रदेश में नशे के माफियाओं के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां पुलिस ने प्रदेश के इंदौर सहित कई जगहों पर नशीले पदार्थ पकड़े हैं, वहीं राजधानी में विदेशों से तस्करी कर आने वाली नशीली सिगरेटों को भी पुलिस ने जब्त किया है। राजस्व अधिसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर एक लाख से अधिक सिगरेटें जब्त की हैं। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने इंदौर सहित कई जगह घेराबंदी कर नशे के तस्करों को गिरफ्तर किया है। इससे पहले पुलिस ने गांजा अफीम सहित अन्य नशीली सामग्री के तस्करों को पकड़ा है। अब तस्करों के हाथ से पुलिस को विदेशी ब्रांड की सिगरेट जब्त की है।

कैंसर जागरुकता चेतावनी नहीं थी
डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि हमें 1 लाख से अधिक विदेशी ब्रांड की सिगरेट अलग-अलग स्थानों से मिली हैं। इसकी कीमत 20 लाख रुपए के लगभग बताई जा रही है। इन सिगरेटों को अलग-अलग छापामार कार्रवाई के बाद जब्त किया गया है। ये सभी सामग्री विदेशों से तस्करी करके लाई गई थी। इन सिगरेट के पैकेट पर कैंसर जागरुता चेतावनी भी नहीं थी। डाआरआई के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा यह नियम बनाया गया है कि सिगरेट के डब्बे पर कैंसर की चेतावनी अवश्य लगाई जाए। यह सभी सिगरेंटें विदेशों से तस्करी की गई थीं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article