दुल्हन बनेंगी क्रिकेटर स्मृति मंधाना: इंदौर के फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल ने किया ऐलान, जल्द करेंगे शादी

Smriti Mandhana Ki Shadi: भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी। फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल ने इंदौर में शादी का ऐलान किया।

Ind vs Eng ODI Indore Match: महिला वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने विमेंस को जीत जरूरी, इंग्लैंड से आज मुकाबला

हाइलाइट्स

  • जल्द शादी करेंगी स्मृति मंधाना
  • फिल्म डायरेक्टर पलाश मुछाल से होगी शादी
  • पलाश मुछाल ने इंदौर में किया ऐलान

Smriti Mandhana Ki Shadi: क्रिकेटर स्मृति मंधाना जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। इंदौर के फिल्म डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर पलाश मुछाल ने इंदौर में ऐलान किया कि वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के साथ विवाह सूत्र में बंधने जा रहे हैं।

इंदौर की बहू बनेंगी स्मृति मंधाना

फिल्म डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर पलाश मुछाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनेगी। इंदौर मेरे अंदर बसता है।

राजू बैंड वाला में बिजी पलाश

पलाश मुछाल इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘राजू बैंड वाला’ के निर्देशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म उन बैंड बजाने वालों के जीवन, संघर्ष और भावनाओं पर बनी है जो हर खुशी के मौके को सुरों से सजाते हैं। फिल्म में ‘पंचायत’ फेम चंदन रॉय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अविका गौर नायिका के रूप में नजर आएंगी। फिल्म में कई प्रसिद्ध कलाकारों के कैमियो रोल भी होंगे।

स्मृति मंधाना का मैच देखने जाएंगे पलाश

[caption id="attachment_916802" align="alignnone" width="905"]palash smiriti स्मृति मंधाना और पलाश मुछाल[/caption]

पलाश मुछाल ने बताया कि इस समय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना इंदौर में चल रहे वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने कहा कि वे 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में स्टेडियम जाकर भारतीय टीम और स्मृति का हौसला बढ़ाएंगे।

'इंदौर में खोलूंगा अपना प्रोडक्शन हाउस'

पलाश मुछाल का कहना है कि इंदौर में शूटिंग के लिए शानदार लोकेशन तो हैं, लेकिन तकनीकी सुविधाओं की कमी अभी भी है। उन्होंने कहा कि यहां के लोग बेहद सहयोगी हैं, इसलिए मैं इंदौर में ही एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की योजना बना रहा हूं। ‘राजू बैंड वाला’ की पहली शूटिंग पूरी हो चुकी है और दूसरा शेड्यूल दिसंबर में इंदौर में होगा। फिल्म अगले साल अप्रैल में एक OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।

राजू बैंड वाला मेरा सबसे चुनौतीपूर्ण किरदार - चंदन रॉय

एक्टर चंदन रॉय ने बताया कि यह रोल उनके करियर का सबसे कठिन और भावनात्मक किरदार है। उन्होंने किरदार को असली रूप देने के लिए ट्रंपेट बजाने की ट्रेनिंग भी ली। चंदन ने कहा कि पलाश मुछाल एक ऐसे निर्देशक हैं जो कलाकार को पहले ‘खाली कैनवास’ बनने की सलाह देते हैं, फिर उनमें रंग भरते हैं।”

अविका गौर बोलीं - मेरे लिए काम सर्वोपरि है

एक्ट्रेस अविका गौर ने बताया कि शादी की तैयारियों के बीच भी उन्होंने शूटिंग जारी रखी है। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार ने हमेशा मेरे काम के महत्व को समझा है, इसलिए निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाना आसान हो गया है।” अविका का मानना है कि दर्शकों की पसंद का दबाव हमेशा रहना चाहिए, क्योंकि यही फिल्म उद्योग को बेहतर दिशा देता है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article