बच्चे ने खाया स्मोक बिस्किट, अचानक पेट में उठा तेज दर्द, पिता की गोद में तोड़ा दम

Smokey Biscuit Viral Video: बच्चे ने खाया स्मोक वाला नाइट्रोजन बिस्किट अचानक तेज दर्द उठा और बच्चे ने तोड़ दिया दम

बच्चे ने खाया स्मोक बिस्किट, अचानक पेट में उठा तेज दर्द, पिता की गोद में तोड़ा दम

हाइलाइट्सट

  • बच्चे ने स्टॉल से खाय स्मोक बिस्किट
  • पेट में तेज दर्द हुआ, और तोड़ दिया दम
  • सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा वीडियो

Smokey Biscuit Viral Video: सोशल मीडिया पर एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा एक स्टॉल पर स्मोकी पीते दिख रहा है. बच्चा जैसे ही स्मोकी पीता है तभी अचानक उसके पेट में दर्द होता है और वह तड़प उठता है. बच्चे के परेंट्स उसे भी तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचते हैं. जहांं बच्चे की दुखद मौत हो जाती है. दावा किया जा रहा है कि स्मोक्ड बिस्किट खाने से बच्चे की तबीयत बिगड़ी और जान चली गई. इस घटना का वीडियो एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. 

— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 21, 2024


यूजर्स बोले नाइट्रोजन की वजह से गई जान

एक्स पर Smokey Biscuit Viral Video पर कई यूजर्स वीडियो को शेयर कर अलग अलग दावा कर रहे हैं. कई यूजर्स लोगों को सचेत करते हुए लिख रहे हैं कि इस तरह के स्मोकी ड्रिंक्स में नाइट्रोजन होती है. जिससे पेट फट जाता है. कई बार सांस फूलने की वजह भी नाईट्रोजन बनती है. ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों को इस तरह के स्मोक्ड खिलाने पिलाने से परहेज करें. एक यूजर ने दावा किया कि इसमें -196 डिग्री सेल्सियस पर ठंडा किया गया तरल नाइट्रोजन होता है.जिसकी वजह से बच्चे की जान गई. 

कुछ दिन पहले गुरूग्राम में भी हुआ था ऐसा हादसा

लिक्विड नाइट्रोजन पीने से मौत होने की संभावना बढ़ जाती है. क्योंकि यह पेट में जाकर रिएक्शन करती है. इसी तरह का एक माउथ फ्रेशनर गुरुग्राम के एक रेस्तरां में खाने से वहां ग्राहकों को खून की उल्टी होने लगी थी. तब पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर: 22 अप्रैल से इस दिन तक गर्मी की छुट्टी घोषित, शिक्षकों पर आदेश लागू नहीं
बता दें यह वीडियो कब का है और  कहां का है इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कुछ लोगों का दावा है कि तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई में हाल ही में एक सरकारी मेले में दो ऐसे (SmokeyBiscuit) स्टालों के लगाए जाने की अनुमति दी थी.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article