Upcoming Latest Phones: अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. अप्रैल के आखिरी हफ्ते में में कई नए फ़ोन लॉन्च हुए हैं. इसमें Samsung जैसे कुछ लोकप्रिय ब्रांड शानदार फीचर्स, कैमरे और डिस्प्ले के साथ नए फोन लॉन्च हुए हैं.
इन फ़ोनों में वास्तव में अच्छा कैमरा और स्क्रीन जैसी कई बेहतरीन फीचर्स मिल रहें हैं। इस लिस्ट में, हम आपको दिखाएंगे कि नए आपको कौनसे-कौनसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे.
Honor 200 Lite 5G
हॉनर 200 Lite 5G में आपको 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है. इस फोन को TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है. जिससे आपकी आँखें हाई ब्राइटनेस के बाद भी सुरक्षित रहती है.
इसमें आपको Dimensity 6080 चिपसेट और 8GB RAM के साथ, फोन में 256 जीबी की स्टोरेज मिल रही है. यह Android 14 पर आधारित MagicOS 8.0 में चलता है और इसमें कुछ AI फीचर्स भी दिए गए हैं.
बात करें कैमरे की तो आपको इसमें 50MP फ्रंट कैमरा और 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है. साथ ही 4500mAh बैटरी और 35W फास्ट चार्जिंग है. इस फ़ोन की मोटाई 6.78mm है और वजन 166 ग्राम है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन 5G, wi-fi, और Bluetooth 5.1 का सपोर्ट मिलता है.
Honor 200 Lite 5G की कीमत 29,431 रूपए है. यह फोन अभी कंपनी ने फ्रांस में लॉन्च किया है। आपको इसमें तीन कलर वेरिएंट्स- स्टारी ब्लू, स्यान लेक, और मिडनाइट ब्लैक में आता है.
Oppo A60
Oppo A60 में HD Plus रिज़ोल्यूशन का 6.67 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिल रहा है. इसकी रिज़ोल्यूशन 1604 x 720 पिक्सेल्स है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस है.
सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. Oppo A60 फोन 6नैनोमीटर प्रोसेसिंग पर बने स्नैपड्रैगन 680 4जी चिपसेट के साथ आता है। इसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम है। यहाँ 128 जीबी और 256 जीबी के स्टोरेज आप्शन भी हैं.
जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। 5000mAh की बैटरी के साथ 45W फास्ट चार्जिंग है। रियर में डुअल कैमरा है. मुख्य लेंस 50 मेगापिक्सेल और दूसरा 2 मेगापिक्सेल है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। यह एंड्रॉइड 14 पर चलता है, जिसमें कलरओएस 14 है.
इसका वजन 186 ग्राम है और यह 7.68 मिमी मोटा है. धूल और पानी से सुरक्षित होने के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है. यहाँ डुअल स्पीकर और 3.5 मिमी हेडफोन जैक भी है.
Galaxy Z Fold 6 Ultra
Z Fold 6 Ultra के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी अभी नहीं आई है. लेकिन अफवाहें बताती हैं कि Z Fold 6 में ट्रिपल-कैमरा सिस्टम बरकरार रह सकता है. इसमें एक स्लिम और लाइट डिजाइन मिल सकता है.
S24 Ultra के समान एक S Pen स्लॉट भी मिलने की भी संभावना है. सैमसंग आमतौर पर अल्ट्रा डिवाइसेज के लिए 8 का इस्तेमाल करता है और लीक हुए मॉडल नंबर में यह शामिल है.
Samsung Z Fold 6 Ultra का असली सबूत एक लीक हुए मॉडल नंबर (SM-F958N) से मिलता है। हालांकि, अभी तक लॉन्च तारीख की जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि जुलाई में होने वाले Galaxy Unpacked इवेंट में Z Fold 6 के साथ Z Fold 6 Ultra पेश किया जाएगा.
Infinix GT 20 Pro का नया स्मार्टफोन मलेशिया में 2 मई को लॉन्च होने जा रहा है. यह फोन मिड रेंज में आएगा और गेमिंग पर ध्यान केंद्रित करेगा. @ZionsAnvin ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Infinix GT 20 Pro के बारे में काफी कुछ साझा किया है.
Infinix GT 20 Pro
एक रिपोर्ट के अनुसार, मलेशिया में इसकी कीमत 1,299 MYR यानी करीब 22,640 रुपये होने की संभावना है। यह फोन तीन कलर ऑप्शंस मेचा सिल्वर, मेचा ब्लू और मेचा ऑरेंज में आएगा।
फोन में C शेप्ड RGB लाइटिंग भी होगी, और इसमें 6.78 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले होगा जिसमें 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा।
फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा, जबकि जेबीएल के स्पीकर गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाएंगे। फोन को IP54 रेटिंग मिली है, जो इसे पानी और धूल से होने वाले नुकसान से बचाएगी.