Smartphone Tips: बिना नेटवर्क भी किसी को कर सकते हैं कॉल, जानिए आसान ट्रिक

Smartphone Tips: बिना नेटवर्क भी किसी को कर सकते हैं कॉल, जानिए आसान ट्रिक Smartphone Tips: You can call anyone without network, know easy trick sm

Smartphone Tips: बिना नेटवर्क भी किसी को कर सकते हैं कॉल, जानिए आसान ट्रिक

Smartphone Tips : आज के इस दौर से सबसे जरुरी चीज़ों में से एक है आपका स्मार्ट फ़ोन इसके आने के बाद काफी चीज़े आसान भी हुई है। यही कारण है की इसकी उपयोगिता बढ़ती ही गई है। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक आज हमारे कई जरूरी काम करना हो मोबाइल फोन की मदद से काफी जल्दी हो जा रहे हैं। इसने हमारे समय की काफी बचत की है। दुनिया से भी आपका स्मार्टफोन आपको जोड़ कर रखता है। अगर थोड़ी देर के लिए भी नेटवर्क न मिले तो हम एक दम से परेशान हो जाते है। कब किसको फ़ोन करना पड़े या किसी का जरूर फोन आ रहा हो तो नेटवर्क न होने की स्थिति में हम परेशान हो जाते है।

निकाला इस समस्या का समाधान

जिस तरह तकनीक का विकास हुआ है। उसने अब इस समस्या का भी समाधान निकल लिया है। अगर अब आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं है फिर भी दूसरे व्यक्ति के साथ कॉलिंग पर बात कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे खास फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी दूसरे व्यक्ति के साथ कॉल पर बात कर सकते हैं। आइए जानते हैं -

अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहे तो आप Wifi Calling की मदद से भी दूसरे व्यक्ति को कॉल कर सकते है। इसके लिए आपको स्मार्टफोन में कुछ बदलाव करना होगा।

अगर आप Wifi की मदद से कॉल करना चाहते है तो इसके लिए सेटिंग में जाकर Wifi के ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां आपको Wifi calling मिलेगा। किसी और को कॉल करने के लिए Wifi Calling को अपने फोन में ऑन करना पड़ेगा। साथ ही साथ आपके फोन के साथ वाईफाई का कनेक्ट होना जरूरी है। आप बिना वाईफाई कनेक्ट किए किसी दूसरे व्यक्ति को वाईफाई कॉलिंग नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article