Smart City Project: नए स्वरूप में दिखेगा श्रीनगर का लाल चौक और घंटाघर, जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद

Smart City Project: जम्मू-कश्मीर के लाल चौक स्थित घंटाघर का श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है।

Smart City Project: नए स्वरूप में दिखेगा श्रीनगर का लाल चौक और घंटाघर, जीर्णोद्धार कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद

Smart City Project: जम्मू-कश्मीर के लाल चौक स्थित घंटाघर का श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कायाकल्प किया जा रहा है। व्यापारियों को उम्मीद है कि अगस्त के मध्य तक इसका जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो जाएगा।

लाल चौक का जीर्णोद्धार

स्थानीय लोगों का मानना है कि मॉस्को के ‘रेड स्क्वायर’ के नाम पर रखे गए लाल चौक के जीर्णोद्धार के बाद शहर के घूमने-फिरने के लिहाज से उपयुक्त स्थानों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। लाल चौक के व्यापारियों का दावा है कि जीर्णोद्धार कार्य के कारण पिछले सात महीनों में उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष ने जताई खुशी

उन्होंने उम्मीद जताई है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा। लाल चौक व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सुहैल शाह ने कहा, ‘‘पिछले सात-आठ महीनों से नवीनीकरण का काम जारी है। हालांकि हमें काफी नुकसान हो रहा है, लेकिन हमें अच्छे दिन दिखने की उम्मीद है। घंटाघर के निर्माण में यूरोपीय डिजाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है। हमें बताया गया है कि हम अब श्रीनगर में पेरिस देख सकेंगे।’’

ये भी पढ़ें:

Career Tips: अगर नौकरी को बनाना चाहते हैं आसान तो जान लें, ये 6 टिप्स

IND vs WI 1st T20: भारत-वेस्टइंडीज़ का पहला टी20 मैच आज, जानें कैसे देखें लाइव?

Billi Ka Rasta Katna: इस समय बिल्ली का काटना होता है शुभ! जानें क्या हैं मान्यताएं

चाणक्य की इन 4 बातों का रखें ख़ास ध्यान, कठिन रास्ता भी हो जाएंगी आसान

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article