Gharelu Nuskhe: आज के समय में भी जब घर में किसी को छोटी स्वास्थ समस्या होती तो हमारी दादी या नानी ठीक करने के लिए घरेलू नुस्खे बताती हैं. इतना ही नहीं इन नुस्खों से कई बार समस्या हल भी हो जाती है. इसके अलावा परिवार के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी आधी रात में भी हो जाती है.
इस मौके पर डॉक्टर न मिलने पर प्राथमिक राहत देने के लिए घरेलू नुस्खे ही काम आते हैं. अगर आपके घर में ऐसी परिस्तिथि बन जाती है या घर में कोई बुजुर्ग नहीं होता है तो इस समय आप इन घरेलू नुस्खो से कुछ हद तक राहत पा सकते हैं.
आज हम आपको कुछ घरेलु नुस्खे बताएंगे जिनसे आप मामूली स्वस्थ समस्या से राहत पा सकते हैं.
दांतों का दर्द
सरसों के तेल में थोड़ा सा हल्दी पाउडर मिलाकर हल्का गर्म कर लें, फिर इस पेस्ट को दातों पर लगाएं, एंटीसेप्टिक गुण वाली हल्दी आपके दातों का दर्द दूर करने में मदद करती है.
खुजली के लिए
खुजली होने पर फिटकरी के पानी से खुजली की जगह धोकर साफ करें, उस पर कपूर को नारियल के तेल में मिलाकर लगाएँ लाभ होगा
सिरदर्द मिटाएं
सिर दर्द होने पर तवे पर लौंग को भून लें, अब भुनी हुई लौंग को सूंघने से सिर का दर्द तुरंत बंद हो जाता है।
बाल होंगे घने
2- 2 चमच्च प्याज और नींबू के रस को मिक्स कर लें। इसे अच्छी तरह पूरे बालों पर लगाएं 1 घंटे बाद थो ले । हफ्ते में 2 बार ऐसा करें बाल घने और मजबूत बनेगे.
जलन से छुटकारा
त्वचा के जलने के तुरंत बाद उस पर ठंडा पानी डालें । उसके बाद उस पर टूथपेस्ट लगाने से जलन कम होती है और फफोले भी नहीं पड़ते ।
आखों की रोशनी
सोने से पहले सरसों के तेल से पैर के तलवों की मालिश करते हैं, तो इससे आंखों की रोशनी तेज़ होगी और दिमाग़ को भी सुकून मिलेगा।
सौंफ बनेगा फैट बर्नर
खाली पेट सौंफ का पानी पीने से तेजी से वेट लॉस होता है। इसका असर 5-20 दिन में ही दिखने लगता है। क्योंकि वजन कम करने के लिए यह अच्छा फैट बर्नर माना जाता है।
चावल का पानी
चेहरे की रोजाना चावल के पानी से मालिश करें। यह पिंपल्स के साथ-साथ उनके निशान से छुटकारा दिलाता है। साथ ही, यह बढ़े हुए छिद्रों को कसने का काम करता है, ताकि आपको यह समस्या दोबारा न हो ।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारी की पुष्टि बंसल न्यूज़ नहीं करता है. किसी भी स्वस्थ समस्या में डॉक्टर से सलाह जरूर लें.