Small Business Tips: अगर कम निवेश से पाना चाहते है ज्यादा मुनाफा तो ये 5 बिज़नेस होंगे कारगर

बिजनेस के बारे में बता रहे हैें जिनकी शुरुआत आप महज 1 लाख रुपये से कर सकते हैं. और इसमें मुनाफे की सम्भावनाये बढ़ती जाती है.

Small Business Tips: अगर कम निवेश से पाना चाहते है ज्यादा मुनाफा तो ये 5 बिज़नेस होंगे कारगर

Small Business Tips: आजकल हर किसी के मन में अपना खुदका बिज़नेस शुरू करने का मन हो रहा है. लेकिन निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा नहीं हैं. तो ऐसे में निराश होने की कोई जरुरत नहीं है.

हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में बता रहे हैें जिनकी शुरुआत आप महज 1 लाख रुपये से कर सकते हैं. और इन बिज़नेस की ख़ास बात यह है कि लगातार काम करने से जल्द ही इसमें मुनाफे की सम्भावनाये बढ़ती जाती है.

मोबाइल रिपेयरिंग

फ्री में करें Mobile Repairing Course, हर महीने 25 से 30 हजार रुपये कमाने  का मिल सकता है मौका

आप 1 लाख रुपये में मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप शुरू कर सकते हैं. आजकल हर किसी के हाथ में आपको फोन देखने को मिल जाएगा. भले आप गांव में हों या शहर में मोबाइल आज हर किसी के जीवन का अभिन्न अंग है.

इसलिए यह बिजनेस हर जगह काम कर सकता है.

कूरियर बिजनेस

What Is A Courier Service? Complete Guide | Onro

आप किसी भी कूरियर कंपनी से टाईअप करके उनकी सर्विसेज प्रदान कर सकते हैं. आप खुद की कूरियर कंपनी भी खोल सकते हैं. पहले इस छोटे स्तर पर खोला जा सकता है.

आप विभिन्न कंपनियों का सामान एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकते हैं. अगर आपके पास गाड़ी है तो आराम से 1 लाख रुपये में अपना कूरियर बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

कार वॉशिंग

घर पर अपनी कार कैसे धोएं?

शहरों में तो इस बिजनेस की काफी डिमांड है. आपको इसमें बस कुछ सामानों की जरुरत होती है. आप जमीन किराये पर लेकर भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

गांवों में इसके अच्छा बिजनेस करने की काफी संभावना है क्योंकि वहां आसपास में कहीं कार वॉशिंग सर्विस नहीं मिलती और लोगों को दूर शहर जाना पड़ता है.

फूल का बिजनेस

Flower business booms in Kochi ahead of the Onam season – ThePrint – ANIFeed

घरों में पूजा के लिए, शादियों व किसी अन्य आयोजन में व लोगों द्वारा प्यार का प्रदर्शन फूल देकर किया जाता है.

इसलिए फूल का बिजनेस भी हर जगह हिट है और यह भी 1 लाख रुपये तक में कहीं भी शुरू किया जा सकता है.

होम गार्डनिंग

घर पर गार्डनिंग कैसे करें? सीखें घर में गार्डनिंग करना - OrganicBazar

आप 1 लाख रुपये लगाकर होम गार्डनिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. गमले, बीज और उर्वरक के साथ आप पौधे उगा सकते हैं.

आप यह काम अपनी छत पर, घर के गार्डन या फिर किराये की जगह पर शुरू कर सकते हैं. पौधा उगाने के बाद उसे ऑनलाइन या फिर किसी दुकान पर उचित दाम में बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

MP News: निशा बांगरे आज पहुंचेगी भोपाल, सीएम हाउस के बाहर करेंगी अनशन

MP Weather Update: आज से प्रदेश में सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ, ​क्या फिर से होगी बारिश, जानें पूर्वानुमान

Repo Rate: क्‍या है रेपो रेट, रेपो रेट बढ़ने से आप पर क्या पड़ता है असर, जानिए सबकुछ  

IND vs AUS: भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में डेविड वॉर्नर ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड, जानें पूरी खबर

Assembly Election 2023: बड़ी खबर, आज दोपहर 12 बजे होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 राज्यों में होने हैं विधानसभा चुनाव

Business Tips, Business Ideas, Small Business Tips, Business Advice, Business Advice Tips, कार वॉशिंग, फूल का बिजनेस, होम गार्डनिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कूरियर बिजनेस, Car Washing, Flower Business, Home Gardening, Mobile Repairing, Courier Business

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article