/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ygt.jpg)
Patna News: जहां कुछ दिन पहले ही यूपी निकाय चुनाव में एक कांग्रेस प्रत्याशी ने माफिया अतीक को शहीद करार दे दिया था। वहीं अब बिहार की राजधानी पटना से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
खबर है कि पटना में जुमे की आखिरी नमाज के दौरान माफिया अतीक के समर्थन में नारे लगे। बता दें कि यह घटना पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से सटे मशहूर जामा मस्जिद के बाहर हुई है। लोगों ने यहां पहले जुमे की नमाज पढ़ी और फिर 'शहीद अतीक अहमद अमर रहें' के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस घटना के बाद मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अतीक के समर्थन में नारेबाजी
पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकले मुसलमानों ने अतीक अहमद को शहीद बता दिया। उनका कहना है कि पूरी दुनिया के मुसलमानों की नजर में अतीक और अशरफ शहीद हुए हैं। इसके अलावा लोगों नेउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी कोस रहे थे। इस दौरान मस्जिद के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी।
वहीं अतीक के समर्थन में हुई नारेबाजी के बाद पुलिस हरकत में आई है। पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने कहा कि यह एक अकेली घटना थी जिसकी जांच की जा रही है। हम कार्रवाई तय कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता ने बोला सरकार पर हमला
माफिया अतीक को लेकर हुई नारेबाजी के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुष्टिकरण की राजनीति की वजह से यह सब कुछ हो रहा है। इसीलिए पटना में अतीक अहमद अमर रहें तक के नारे लगा दिए गए।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: ये हैं सुपर दादी, इनके सामने युवा भी हैं फेल, जानिए क्यों…
इससे पहले यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया अतीक अहमद को शहीद बताया था। उन्होंने अतीक अहमद को भारत रत्न दिए जाने की भी मांग की। वहीं अतीक की कब्र पर पहुंचकर तिरंगे को कवर किया और सलामी भी दी। वीडियो में राजकुमार यह कहते नजर आ रहे हैं कि वह अतीक का शहीद के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा देंगे। हालांकि वीडियो वायरल होते ही पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।
बता दें कि बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us