Skin Care Tips: क्या गर्मी में चेहरे पर हल्दी लगाना सही या गलत?
तेज धूप, धूल और पसीना स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। चेहरे पर दाने, रैशेज और ऑयलीनेस बढ़ जाती है। ऐसे में लोग घरेलू उपाय ढूंढते हैं, जिनमें हल्दी सबसे ऊपर आती है। लेकिन क्या गर्मियों में हल्दी लगा सकते हैं? आइए से जानते हैं। हल्दी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया से लड़ते हैं और सूजन को कम करते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरा साफ, चमकदार और एक्ने-फ्री दिख सकता है। गर्मियों में स्किन बहुत सेंसिटिव हो जाती है। हल्दी की गर्म तासीर कभी-कभी चेहरे पर जलन या रैशेज ला सकती है, खासकर ऑयली या सेंसिटिव स्किन वालों के लिए… अगर आपकी स्किन ड्राय है तो हल्दी फायदेमंद हो सकती है। लेकिन जिनकी स्किन पहले से ही ऑयली या सेंसिटिव है, उन्हें बहुत सोच-समझकर इसका उपयोग करना चाहिए। गर्मी में हल्दी को दही, गुलाब जल या एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे को ठंडक मिलती है। इससे इसके गर्म प्रभाव को बैलेंस किया जा सकता है। हल्दी को गर्मियों में हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा न लगाएं। ज्यादा इस्तेमाल करने से त्वचा में जलन या रूखापन आ सकता है। हल्दी और दही को मिलाकर चेहरे पर लगाना ठंडक पहुंचा सकता है। एलोवेरा और हल्दी का मिश्रण भी चेहरे को निखारता है और सूजन से राहत देता है। हल्दी लगाने से पहले त्वचा के एक छोटे हिस्से पर लगाकर देखना जरूरी है। अगर वहां जलन या खुजली महसूस हो तो चेहरे पर लगाने से बचें।