Bhopal News: सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया कृष्णजन्मोत्सव, भक्तिगीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं

Bhopal News: सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया कृष्णजन्मोत्सव, भक्तिगीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं siya-cultural-and-welfare-society-celebrated-krishna-birth-anniversary-women-danced-fiercely-on-devotional-songs

Bhopal News: सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया कृष्णजन्मोत्सव, भक्तिगीतों पर जमकर थिरकीं महिलाएं

भोपाल। सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से गुरुवार को होटल सायाजी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। संस्था की संस्थापक शिवा राजे सिसौदिया ने बताया कि आयोजन में रॉयल राजपूताना क्लब और भव्या क्लब की 50 मेंबर्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महिलाएं राधा-कृष्ण की जोडिय़ों में शामिल हुए। उन्होंने राधा-कृष्णपर बेस्ड गानों में डांस किया। मेंबर्स ने कान्हा सोजा जरा..., राधा कैसे न जले..., वो कृष्णा है... जैसे गानों पर जमकर थिरकीं। राधा-कृष्ण के रूप में सजकर आईं महिलाओं ने इस कार्यक्रम में जहां एक ओर कृष्ण पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, ग्रुप की मेंबर्स के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। साथ ही कृष्ण से जुड़े सवालों के जवाब देने पर प्राइज भी जीते।

[video width="640" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2021/08/krishn.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article