Andhra Pradesh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर,6 महिलाओं ने तोड़ा दम

बुधवार को तड़के एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Andhra Pradesh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा को मारी टक्कर,6 महिलाओं ने तोड़ा दम

पोंडुगल्लू ।  Andhra Pradesh Road Accident आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को तड़के एक ऑटोरिक्शा के तेज रफ्तार से जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से छह महिला मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जाने कैसे हुआ हादसा

हादसा आज तड़के उस समय हुआ जब पड़ोसी राज्य तेलंगाना की महिलाएं राज्य के पलनाडु जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल काटने के लिए जा रही थीं। गुड़जाला के अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने कहा, ‘‘गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने तड़के करीब चार बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी और वहां से भाग निकला...।’’ उन्होंने कहा कि हादसे में तिपहिया वाहन में यात्रा कर रहे 12 लोगों में से छह महिलाओं की मौत हो गई।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को तेलंगाना के मिरियालागुडा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article