Road Accident: अमेरिका में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 130 वाहन क्षतिग्रस्त

टेक्सास में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 130 वाहन क्षतिग्रस्त, Six people killed, 130 vehicles damaged in road accident in Texas

Road Accident: अमेरिका में सड़क हादसे में छह लोगों की मौत, 130 वाहन क्षतिग्रस्त

डलास। (एपी) अमेरिका के टेक्सास में एक राजमार्ग पर हुए भीषण हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में 130 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह हादसा सड़क पर फिसलन होने के कारण हुआ। अमेरिका के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है। फोर्ट वर्थ के दमकल विभाग के प्रमुख जिम डेविस ने कहा, ‘‘ कई लोग अपने वाहनों के अंदर फंस गए थे और उन्हें बाहर निकालने के लिए ‘हाइड्रोलिक’ उपकरणों का इस्तेमाल करना पड़ा।

’इलाके में एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने वाली कंपनी ‘मेडस्टार’ के प्रवक्ता मैट जवाडस्काय ने बताया कि कम से कम 65 लोगों का अस्पताल में इलाज किया गया, जिनमें से 35 लोगों को घटनास्थल से एम्बुलेंस में ले जाया गया था। कई लोगों को घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराकर घर भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हादसा सुबह हुआ। जवाडस्काय ने बताया कि सड़क पर काफी बर्फ होने की वजह से बचाव कर्मियों को शुरुआत में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article