MP Viral News: नारियल तो आप सभी ने जरूर देखा होगा. किसी भी शुभ काम से पहले नारियल फोड़ा जाता हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाएंगे, जिसने नारियल के खोल से करीब 22 इंच ऊंची एक प्रतिमा तैयार की हैं.
जी हां, उस व्यक्ति ने नारियल की नरेटी से 22 इंच ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा तैयार की हैं. इस प्रतिमा को बनाने के पीछे की कहानी भी काफी दिलचस्प हैं.
दरअसल, सागर जिले के मोती नगर में रहने वाले डॉ. लोकनाथ मिश्रा ने इस प्रतिमा को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की इच्छा पर तैयार किया है. उनका कहना है कि दिसंबर के महीने में दमोह में उनकी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात हुई थी. जहां पर चर्चा के दौरान अचानक दोनों लोगों के बीच नारियल की प्रतिमा बनाने पर सहमति बनी थी.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: घूमने के हैं शौकीन! तो हमेशा साथ रखें ये गैजेट्स, सफ़र होगा मजेदार
जिसके बाद डॉ. मिश्रा ने करीब साढ़े तीन महीनों में ही इस प्रतिमा को तैयार कर दिया. इसे अब जल्द ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सौंप देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सागर में श्रीमद् भागवत कथा करने पहुंचे हैं. इस दौरान ही उनको यह प्रतिमा सौंपी जाएगी.
डॉ. मिश्रा ने बताया कि वह बागेश्वर धाम सरकार से लंबे समय से जुड़े हुए हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी उनकी मुलाकात अक्सर होती रहती है. उन्होंने नारियल के जरिये पहले भी कई चीजें बनाई हैं. इस प्रतिमा को बनाने की प्रेरणा हनुमान जी से मिली हैं. जिसकी वजह से यह सुंदर प्रतिमा बनकर तैयार हो पाई है.
प्रतिमा की कुछ ख़ास बात
हनुमान जी की इस प्रतिमा को बागेश्वर धाम सरकार के स्वरूप की प्रतिकृति के रूप में तैयार किया है. इस 22 इंच ऊंची प्रतिमा को नारियल की नरेटी से तैयार किया गया है. इसमें हनुमान जी आसन लगाकर आशीर्वाद की मुद्रा में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.
इसमें नारियल को इस तरह से लगाया गया है कि इंसानों के जैसे सिक्स पैक भी उनके नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि हनुमान जी की पूंछ बनाने के लिए नारियल की जटाओं का उपयोग किया गया है. साथ ही मुगदर भी नारियल के जरिये ही बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video 2023: पेट्रोल से कार धो रही है महिला का वीडियो देख, हर कोई हुआ हैरान
कौन है साड़ी पहनकर UK मैराथन में 42.5Km दौड़ लगाने वाली महिला, भारत में क्यों हो रहीं तारीफ़?