श्रीनगर, दो जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा कर्मियों की ओर ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा तथा बाजार में फट गया। इसकी चपेट में आकर कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।
Advertisements
उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
भाषा
मानसी दिलीप
दिलीप
Advertisements