सीतापुर विधायक का वीडियो वायरल: विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला के साथ धुलवाए बर्तन, कहा- बर्तन धुलवा रही हो तो...

Sitapur MLA's video goes viral: सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो का महिला के साथ बर्तन धुलवाते हुए विडियो वायरल हो रहा है।

सीतापुर विधायक का वीडियो वायरल: विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला के साथ धुलवाए बर्तन, कहा- बर्तन धुलवा रही हो तो...

Sitapur MLA's video goes viral: सरगुजा जिले के सीतापुर से विधायक रामकुमार टोप्पो का बर्तन धोते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक सीतापुर के दुरस्थ इलाके के बंदरकोट पहुंचे. उन्हें बंदरकोट में नदी के किनारे बर्तन धोती एक महिला मिली।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852295498994221149

महिला ने उन्हे नहीं पहचाना। विधायक महिला के साथ बर्तन धोने लगे। विधायक ने महिला से कहा कि अगर बर्तन धुलवाओगी तो खाना खिलाकर भेजोगी। विधायक का यह वायरल वीडियो बुधवार का है।

बुधवार को सीतापुर विधायक अंबिकापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव बंदरकोट पहुंचे थे। यह क्षेत्र दुर्गम है। गांव तक जाने के लिए जंगली रास्ते से हो कर गुजरना पड़ता है। विधायक अपने सहयोगियों के साथ कई किलोमीटर पैदल चलकर गांव पहुंचे।

विधायक को महिला ने उसे नहीं पहचाना

publive-image

विधायक को बंदरकोट में एक महिला नदी किनारे बर्तन धोती नजर आई। विधायक रामकुमार टोपो महिला के पास पहुंचे। उन्होंने महिला से पूछा कि क्या वह उन्हें जानती है, लेकिन महिला विधायक को नहीं पहचानती थी।

यह भी पढ़ें- उमरिया में 10 हाथियों की मौत मामले में बड़ा खुलासा: कोदो-कुटकी से मौत की आशंका, प्रबंधन ने जलाई फसल

विधायक महिला द्वारा मांजे हुए बर्तन धोने लगे। विधायक के साथी ने महिला को बताया कि वह सीतापुर से हमारे विधायक हैं। विधायक ने कहा कि महिला उन्हें नहीं पहचाना यह गलत है। उसके साथ मौजूद ग्रामीण ने कहा कि अब महिला उन्हें पहचान लेगी।

विधायक ने किए महिला से सवाल

publive-image

विधायक रामकुमार टोप्पो ने महिला से पूछा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजती है या नहीं, बड़े होकर उन्हें क्या बनाएगी। महिला ने बताया कि उसके बच्चे स्कूल जाते हैं।

विधायक ने कहा कि बच्चों को जंगल में नहीं रखना, उन्हें अच्छे से पढ़ाना। विधायक ने मजाक में महिला से कहा कि अगर वह बर्तन धोएगें तो वह उन्हे खाना खिलाकर वापस भेजेगी।

घर तक का रास्ता बनवाएंगे- विधायक

publive-image

महिला ने विधायक को बताया कि घर तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है, वे कच्ची सड़क से आते-जाते हैं। महिला ने कहा कि शाम के बाद मुझे डर लगता है। विधायक ने महिला से कहा कि वे उसके घर तक की सड़क बनवाएंगे।

ग्रामीणों से पूछी समस्या, बोले- सुविधा दिलाएंगे

publive-image

बंदरकोट पहुंचकर विधायक ने ग्रामीणों से सीधी बात की और उनकी समस्याओं और मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। विधायक ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले इसका प्रयास किया जायेगा।रामकुमार टोपो ने कहा कि सभी पहुंचविहीन गांवों में सर्वे किया जा रहा है।

प्राथमिकता के आधार पर पहुंचविहीन गांवों तक सड़क और पुल बनाने की पहल की जा रही है। जहां बड़े पुल बनाए जाने हैं वहां प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजे जा रहे हैं। सड़कों को बेहतर बनाया जा रहा है ताकि बाइक, ट्रैक्टर, पिकअप और एंबुलेंस गांवों तक पहुंच सकें।

यह भी पढ़ें- आखिर क्‍यों बॉलीवुड एक्‍टर राजपाल यादव ने मांगी लोगों से माफी…? वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article