Sita Ramam OTT Release: इस दिन रिलीज होगी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म, फैंस हो जाइए तैयार !

तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म “सीता रामम” नौ सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी।

Sita Ramam OTT Release: इस दिन रिलीज होगी तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म, फैंस हो जाइए तैयार !

मुंबई। Sita Ramam OTT Release  तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म “सीता रामम” नौ सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर दिखाई जाएगी। ओटीटी मंच ने मंगलवार को यह घोषणा की। दुलकर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर अभिनीत यह फिल्म ऑनलाइन मंच पर मलयालम और तमिल में भी उपलब्ध होगी।

राम-सीता की प्रेम कहानी

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, हनु राघवपुड़ी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक अनाथ सैनिक लेफ्टिनेंट राम (सलमान) और सीता (मृणाल ठाकुर) की प्रेम कहानी दिखाई गई है। सलमान ने “सीता रामम” को एक कालातीत फिल्म करार दिया है जिसमें दो व्यक्तियों के बीच शुद्ध प्रेम को दर्शाया गया है।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/wtWu9rRwekqKaTXT.mp4"][/video]

5 अगस्त को हुई थी रिलीज

इस फिल्म के साथ तेलुगु सिनेमा में कदम रखने वाली ठाकुर ने कहा कि सीता का किरदार निभाना उनके जीवन का सबसे अच्छा अनुभव था। वैजयंती मूवीज और स्वप्ना सिनेमा द्वारा निर्मित यह फिल्म पांच अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article