हाइलाइट्स
-
7 जून को महिला की बिरकोना में संदिग्ध मौत
-
समाज की सीबीआई जांच कराने की मांग
-
घटना की जांच के लिए गठित की एसआईटी
Chhattisgarh Birkona News: छत्तीसगढ़ के बिरकोना निवासी साहू समाज की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से साहू समाज में आक्रोश व्याप्त है।
बताया जा रहा है कि बिरकोना गांव के इलाके में महिला की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली थी। इसके बाद समाज के लोगों ने इस मामले की जांच कराने की मांग उठाई थी।
इस पर राज्य सरकार ने इस घटना पर एसआईटी (SIT) गठित कर दी है। वहीं साहू समाज की मांग सीबीआई जांच कराने की है।
बिरकोना (Chhattisgarh Birkona News) निवासी महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मामले की घटना पर एसआईटी गठित होने के बाद विधायक मोतीलाल साहू का बयान सामने आया है।
उन्होंने बिरकोना गांव की महिला के साथ रायपुर में हुई मौत की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
वहीं साहू समाज का विरोध अभी भी जारी है, क्योंकि सरकार ने एसआईटी गठित की है। जबकि समाज सीबीआई जांच कराना चाहता है।
दोषियों पर कार्रवाई होगी
बिरकोना (Chhattisgarh Birkona News) की महिला के साथ हुई घटना पर एसआईटी गठित होने के बाद विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि बीजेपी बहुत संवेदनशील है।
घटना की तुरंत जांच कराई जा रही है। जांच में सरकार कोई कमी नहीं रहने देगी। दोषियों पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
SIT जांच से असंतुष्ट साहू समाज
कबीरधाम जिले के बिरकोना (Chhattisgarh Birkona News) निवासी कोमल साहू की अचानक मौत से गांव में दहशत का माहौल है।
वहीं मामले में आगे जांज के लिए SIT गठित की कई है, लेकिन अब साहू समाज एसआईटी जांच को लेकर असंतुष्ट है। इस पूरे मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
परिजन टहल सिंह साहू ने बताया कि कोमल साहू की मौत 7 मई को हुई थी। जिसे आत्महत्या का झूठा मामला बनाकर पुलिस ने केस बंद कर दिया।
एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे, उसके बाद अगला कदम उठाएंगे।
गृहमंत्री से की थी जांच की मांग
कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना (Chhattisgarh Birkona News) निवासी कोमल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।
साहू समाज ने गृहमंत्री से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी, लेकिन अब साहू समाज एसआईटी जांच को लेकर असंतुष्ट हैं।
इस पूरे मामले पर साहू समाज ने सीबीआई जांच की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: डीपफेक पर लगने वाली है लगाम: मोदी सरकार लाएगी विपक्ष का समर्थन लेके डिजिटल इंडिया बिल! अब AI का होगा बेहतर यूज
आत्महत्या का झूठा प्रकरण
बता दे की कवर्धा जिले के ग्राम बिरकोना (Chhattisgarh Birkona News) निवासी कोमल साहू के संदेहास्पद मौत को लेकर साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने सीबीआई जांच की मांग की है।
टहल सिंह साहू ने कहा कि कोमल साहू जिनकी मौत 7 मई को हुई थी। जिसे आत्महत्या का झूठा प्रकरण पुलिस द्वारा बनाकर मामला को नस्तीबद्ध करने का प्रयास किया है।
हम एसआईटी की रिपोर्ट का इंतजार करेंगे उसके बाद अगला कदम उठाएंगे।