MP Ratlam Girl rape: रतलाम में स्कूली बच्ची से रेप मामले में SIT गठित, 15 दिन में कोर्ट में पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट

MP Ratlam Girl rape: रतलाम में स्कूली बच्ची से रेप मामले में SIT गठित, 15 दिन में कोर्ट में पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट

MP Ratlam Girl rape

रिपोर्ट-दिलजीत सिंह मान
MP Ratlam Girl rape: रतलाम के प्राइवेट सांई श्री एकेडमी में 5 साल की बच्ची से रेप ( MP Ratlam Girl rape) के मामले में SIT (स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम) गठित कर दी गई है। टीम 15 दिन में जांच कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। एसपी अमित कुमार ने मामले को चिन्हित प्रकरण में लिया है। साथ ही पुलिस ने जिले के स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल के लिए 18 बिंदुओं की एडवाइजरी भी जारी की है।

[caption id="attachment_673027" align="alignnone" width="610"]publive-image रतलाम एसपी अमित कुमार बच्ची से रेप मामले में मीडिया को जानकारी देते हुए।[/caption]

रेपिस्ट को देख बच्ची बोली- गोली मार दो

बच्ची के साथ गलत हरकत ( MP Ratlam Girl rape) करने वाला आरोपी स्कूल के चौकीदार का नाबालिग बेटा है। वह भी इसी स्कूल की दूसरी ब्रांच में 10वीं का छात्र है। 26 सितंबर, शनिवार को जब बच्ची को लेकर सिविल ड्रेस में पुलिस स्कूल पहुंची, तो आरोपी को देख मासूम ने इशारे में कहा- इसे गोली मार दो। तफ्तीश के बाद शनिवार देर रात पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की। आरोपी को पकड़कर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया ( MP Ratlam Girl rape) गया।

ये भी पढ़ें: नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- सरकार विषकन्या होती है, जिसके साथ जाती है उसको डुबाती है

पेरेंट्स ने स्कूल के डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी की

सोमवार, 30 सितंबर को पेरेंट्स इकट्ठा होकर स्कूल पहुंच गए। यहां स्कूल के बाहर डायरेक्टर और प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। चक्काजाम कर सड़क पर बैठ गए थे। हंगामा बढ़ता देख प्रशासन ने स्कूल की छुट्टी करवा दी। स्कूल को सील कर दिया ( MP Ratlam Girl rape) गया। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर पेरेंट्स माने।

ये भी पढ़ें: MP में सबसे पहले यहां से होगी मानसून की विदाई: आज इन 17 जिलों में बूंदाबांदी के आसार, जानें मौसम के हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article