Manish Sisodia Wife: 103 दिनों के बाद’ पति से मिली सीमा सिसोदिया, लिखा इमोशनल नोट

जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि ‘103 दिनों के बाद’ पति से उनकी मुलाकात हुई।

Manish Sisodia Wife: 103 दिनों के बाद’ पति से मिली सीमा सिसोदिया, लिखा इमोशनल नोट

नई दिल्ली। Manish Sisodia Wife दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की बीमार पत्नी सीमा सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि ‘103 दिनों के बाद’ पति से उनकी मुलाकात हुई और इस दौरान उनकी बातें सुनने के लिए पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे।

ट्विटर पर सीमा ने लिखा संदेश

ट्विटर पर एक संदेश में सीमा ने इस बात का जिक्र किया है कि कैसे पुलिसकर्मी उनके कमरे के बाहर खड़े थे, ताकि उन दोनों पर नजर रख सकें और सात घंटे लंबी मुलाकात के दौरान उनकी सारी बातें सुन सकें। सीमा ने राजनीति के साथ आने वाली चुनौतियों और बलिदानों के बारे में भी बात की और इसे ‘गंदा खेल’ बताया।

दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली आबकारी घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वह तभी से जेल में हैं। सीबीआई के मामले में 30 मई को उच्च न्यायालय ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मामले में नौ मार्च को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

पढ़ें ये खबर भी- Wrestlers Protest: खेलमंत्री के साथ पहलवान बजरंग और साक्षी की बैठक खत्म, सरकार ने मांगा 15 जून तक का समय

मनीष की जिद थी राजनीति

शुभचिंतकों द्वारा राजनीति से दूर रहने के शुरुआती सलाह और चेतावनियों को याद करते हुए सीमा सिसोदिया ने जोर दिया कि कैसे उनके पति अरविंद केजरीवाल और समान सोच रखने वाले अन्य लोगों के साथ जुड़ने को प्रतिबद्ध थे। सीमा ने हिन्दी में एक संदेश में कहा, ‘‘जब ये लोग पार्टी बना रहे थे तो उस वक्त बहुत से शुभचिंतकों से सुनने को मिला था कि पत्रकारिता और आंदोलन तक तो ठीक है, पर राजनीति के चक्कर में मत पड़ो। यहां पहले से बैठे लोग काम करने नहीं देंगे और परिवार को परेशान करेंगे, सो अलग, लेकिन मनीष की जिद थी।

अरविंद जी और अन्य लोगों के साथ पार्टी बनाई और काम करके भी दिखाया। इन लोगों की राजनीति ने बड़े-बड़े लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि की बातें करने को मजबूर कर दिया।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘आज वह जिद फिर से मनीष के चेहरे पर और बातों में दिखाई दी। जो आदमी पिछले 103 दिन से एक दरी बिछाकर फर्श पर सो रहा है, मच्छर, चीटें, कीड़े, गर्मी... इस सबकी परवाह किए बगैर आज भी उसकी आंखों में एक ही सपना है... शिक्षा के जरिये देश को खड़ा करना है, अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर ईमानदार राजनीति करके दिखानी है।

Image

2047 के समृद्ध भारत का बुना जा रहा सपना

भले ही कितनी मुसीबतें आएं, कितनी साजिशें हों।’’ सीमा ने लिखा है, ‘‘पिछले तीन महीने में दुनिया का शिक्षा का इतिहास पढ़ डाला है। किस देश के किस नेता ने शिक्षा पर जिद करके काम किया और फिर वे देश आज कहां से कहां पहुंच गए हैं। जापान, चीन, सिंगापुर, इजराइल, अमेरिका... भारत की शिक्षा में क्या अच्छा हुआ, क्या कमी रह गई। आज की हमारी मुलाकात में मेरी तबीयत के साथ-साथ ये बातें भी हुईं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘मुझे फख्र है कि मेरा पति आज भी अपनी उसी जिद और तेवर में है।

अरविंद और मनीष के खिलाफ साजिशें करके वे लोग खुश होंगे कि अरविंद के सिपाही को जेल में डाल दिया है, पर मैं देख रही हूं कि तिहाड़ जेल की एक कोठरी में 2047 के शिक्षित और समृद्ध भारत का सपना मजबूती से बुना जा रहा है। झूठ और साजिशों के सामने ईमानदारी और शिक्षा की राजनीति का सपना जीतेगा जरूर।’’

पढ़ें ये खबर भी- Sehore Borewell Rescue Update: सृष्टि को बोरवेल से निकालने के लिए दिल्ली और जोधपुर से आएंगे एक्सपर्ट, महाराष्ट्र से बुलवाया रोबोट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article