सिरोंज में सरकारी योजना में तकनीकी खामी ने एक युवती की शादी का सपना तोड़ दिया…मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 355 शादियां हुईं… मगर दीपा का फार्म रिजेक्ट हो हो गया…क्योकि समग्र पोर्टल में दीपा का विवाह 2013 में ही हो गया था… इसके बाद दीपा के पिता ने अधिकारियों से बात की… तो उनका जबाव ना था…जिसके बाद परिवार में मायूसी झा गई…वही एसडीएम हर्षल चौधरी ने कहा…कि पोर्टल पर त्रुटि ठीक कराने के बाद ही दीपा की शादी हो पायेगी…और जिसने भी ये गलती की है…उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…