सिराज के परिवार और दोस्तों ने में खुशी की लहर

चोटिल विहारी आखिरी टेस्ट से बाहर, इंग्लैंड के खिलाफ खेलना संदिग्ध, जडेजा की जगह ले सकते हैं शारदुल

हैदराबाद, 19 जनवरी ( भाषा ) अपने बेटे को भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते देखने की हसरत लिये मोहम्मद सिराज के वालिद चल बसे और आज अगर वह जीवित होते तो उन्हें फख्र होता कि उनके बेटे ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत के लिये सबसे ज्यादा विकेट लिये ।

सिराज ने 2 . 1 से जीती श्रृंखला में 13 विकेट लिये ।ब्रिसबेन में मिली जीत का जश्न यहां हैदराबाद में भी मनाया गया ।

सिराज के पिता मोहम्मद गौस का 20 नवंबर को निधन हो गया था । इसके एक सप्ताह पहले ही भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंची थी और कोरोना प्रोटोकॉल के कारण सिराज अंतिम संस्कार के लिये लौट भी नहीं सके ।

सिराज के भाई मोहम्मद इस्माइल ने कहा ,‘‘ मेरे मरहूम वालिद का ख्वाब था कि सिराज भारत के लिये टेस्ट क्रिकेट खेले । वह उसे नीली और सफेद जर्सी में देखना चाहते थे और उनका यह सपना पूरा हो गया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम की यह बड़ी उपलब्धि है ।सिराज ने अब्बा का सपना पूरा कर दिया । हमें खुशी है कि वह जीत में योगदान दे सका ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने घर में कोई जश्न नहीं मनाया लेकिन सोसायटी के लोगों और हैदराबाद ने जश्न की तैयारी की है ।’’

मोना आनन्द

आनन्द

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article