Mohammad Siraj- Shubman Gill : आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का मिलेगा खिताब ! क्रिकेटरों को अवॉर्ड के लिए मिला नामांकन

Mohammad Siraj- Shubman Gill : आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का मिलेगा खिताब ! क्रिकेटरों को अवॉर्ड के लिए मिला नामांकन

दुबई।  Mohammad Siraj- Shubman Gill भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मंगलवार को आईसीसी महीने के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के पुरस्कार के लिये नामांकन मिला है । न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे पुरस्कार की दौड़ में तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक इस साल में विभिन्न प्रारूपों में तीन शतक और दो अर्धशतक लगा दिये हैं ।

शुभमन गिल का प्रदर्शन रहा लाजवाब 

गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में नयी गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है । गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाये । इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाये । न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था । वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए । इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाये ।

 

यह दिए खिलाड़ियों के नाम

1. Rohit SHARMA (C) 2. KL RAHUL 3. Cheteshwar PUJARA 4. Virat KOHLI 5. Shubman GILL 6. KS BHARAT (WK) 7. Ravindra JADEJA 8. Ravi ASHWIN 9. Kuldeep YADAV 10. Mohammad SIRAJ 11. Mohammad SHAMI
सिराज का कैसा रहा प्रदर्शन

उन्होने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाये । दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिये । इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाये । न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिये और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया ।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password