Singrauli Car Auto Accident : कार और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 4 की मौत,गंभीर रूप से घायलों का चल रहा इलाज

सिंगरौली में भी 4 लोगों की Singrauli Car Auto Accident हादसे में मौत हो गई

Singrauli Car Auto Accident : कार और ऑटो की आमने-सामने भिड़ंत, 4 की मौत,गंभीर रूप से घायलों का चल रहा इलाज

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में हादसे रूकने Singrauli Car Auto Accident  का नाम नहीं ले रहें है। एक तरफ जहां राजधानी भोपाल में आज तड़के एक हादसे में 4 लोगों की जान चली गई वहीं दूसरी ओर सिंगरौली में भी 4 लोगों की हादसे में मौत हो गई जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार सिंगरौली कि बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद गोरबी बरगवां मार्ग में लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।

publive-image

वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह 8:30 बजे गोरबी बरगवां मार्ग पर एक कार व ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गई। जिसमें सोबरनिया पति परमसुख उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बड़ोखर, सुंदरमणी केवट पति शुभरन केवट ग्राम देवरा चौकी तीनगुड़ी एवं विजय साकेत पिता मायाराम साकेत उम्र 25 वर्ष ग्राम मझगवां थाना बरगवां की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Singrauli accident

मृतकों को पंचनामा कर पीएम हेतु भिजवाया
जानकारी मिलते ही बरगवां निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय बैढ़न भेजवाया। वही मृतकों को पंचनामा कर पीएम हेतु भिजवाया। वहीं घायलों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article