सिंगरौली में मंत्री-सांसद का विरोध: आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान बिजली, पानी, सड़क को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

Singrauli Women Protest: मध्यप्रदेश के सिंगरौली की चितरंगी विधानसभा की ग्राम पंचायत झोखो में आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान महिलाओं ने बिजली, पानी और सड़क को लेकर विरोध किया। यात्रा में मंत्री राधा सिंह और सांसद राजेश मिश्रा शामिल थे।

YouTube AI Feature: YouTube का नया AI फीचर (AI Feature) करेगा पुराने वीडियो को HD, क्रिएटर्स की कमाई होगी डबल

Singrauli Women Protest

हाइलाइट्स

  • आत्मनिर्भर यात्रा में महिलाओं का विरोध
  • झोखो पंचायत में सुविधाओं का अभाव
  • नेताओं से जवाब मांगती रहीं ग्रामीण महिलाएं

Singrauli Women Protest: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले की चितरंगी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत झोखो में आत्मनिर्भर यात्रा के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह और सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के सामने जमकर विरोध किया। महिलाओं ने बुनियादी सुविधाओं की कमी पर नाराजगी जताई और नारेबाजी की।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1984975294210486466

झोखो में बुनियादी सुविधाएं अब भी नहीं

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि झोखो आदिवासी क्षेत्र होने के बावजूद यहां बिजली, सड़क और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं अब भी नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरपंच और सचिव विकास कार्यों में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, और स्थानीय बीजेपी नेताओं की अनदेखी से स्थिति और खराब हो गई है।

गांव की निवासी पुष्पा प्रजापति ने कहा कि "विधायक और सांसद बार-बार वादे करते हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। हम आज भी सड़क, बिजली और पानी के लिए तरस रहे हैं।"

 समस्याएं ...सुनने को कोई तैयार नहीं

सीधी से शुरू हुई आत्मनिर्भर यात्रा शनिवार को सिंगरौली पहुंची थी। जब झोखो पंचायत में विरोध प्रदर्शन हुआ, उस समय अधिकतर नेता और अधिकारी वहां से आगे बढ़ चुके थे। महिलाएं अपनी समस्याएं बताने की कोशिश करती रहीं, लेकिन उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं था। आत्मनिर्भर यात्रा का यह चरण झोखो पंचायत में जनता के आक्रोश और उपेक्षा की आवाज़ों के बीच समाप्त हुआ।

विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें

publive-image

publive-image

ये भी पढ़ें:MP News: मंत्रियों पर शराब माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाने वाला गिरफ्तार, मंत्री बोले-छवि बिगाड़ी तो पुलिस पीटेगी

publive-image

ये भी पढ़ें: इंदौर की हाईकोर्ट वकील अभिजीता राठौर ने ब्रेन डेड के बाद किया अंगदान: पति ने पहनाया मंगलसूत्र कर दी भावुक विदाई

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article