नई दिल्ली। Single Use Plastic Ban इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर जल्द ही देश में स्वच्छता के नाम एक ओर संदेश की शुरूआत होने वाली है। जिसके चलते एक जुलाई से पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर बैन लगने वाला है।
केजरीवाल सरकार पहले करेगी बदलाव
आपको बताते चले कि, दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने एक महीने पहले यानि एक जून से दिल्ली सचिवालय में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने की शुरुआत करने वाली है। इसमें दो तरह के चैलेंज होंगे। यह खास जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी है। बताया जा रहा है कि, पहला सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रोडक्शन, सप्लाई और उसके साथ जितने कर्मचारी जुड़े हैं उनके रोज़गार पर असर पड़ेगा दूसरा हम सब अपने रोजमर्रा की जिंदगी में जो प्लास्टिक का यूज कर रहे हैं उसका दूसरा विकल्प कैसे मिलेगा, इन मुद्दों को लेकर आज कांफ्रेंस रखी गई थी।