Ram Darshan: अयोध्या के मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन की लालसा हर एक व्यक्ति के मन में है। प्रत्येक व्यक्ति प्रभु श्रीराम के भव्य दरबार में जाना चाहता है, लेकिन अयोध्या जाने के लिए अब आस्था स्पेशल ट्रेनों में कम से कम 15 लोगों के ग्रुप को ही रिजर्वेशन मिल सकेगा। फिलहाल सिंगल-डबल यात्रियों को बुकिंग नहीं मिलेगी।
बता दें, कि पहले चरण में इन ट्रेनों को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बुक किया जा रहा है। जिसकी वजह से केवल ग्रुप रिजर्वेशन लेना पड़ेगा। अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCT) के माध्यम से किया जाएगा।
बताया ये भी जा रहा है, कि किराया एक ही राजनीतिक दल या सामाजिक संगठन के माध्यम से दिया जाएगा। उसके बाद निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ट्रेनों के संबंधित दल, संगठन बनाए गए यात्रियों के ग्रुपों की लिस्ट IRCT को उपलब्ध करवा देंगे। जाने वाली तारीख संबंधित ग्रुप के यात्री ID के माध्यम से इन ट्रेनों से अयोध्या जा सकेंगे।
अयोध्या जाने के लिए अभी ये हैं ट्रेनें
अयोध्या के लिए अभी तक दो ट्रेने जो कि साप्ताहिक रहेंगी। पहली ट्रेन यशवंतपुर-गोरखपुर-15024 और दूसरी इंदौर-पनवेल एक्सप्रेस-19321 हर शनिवार उपलब्ध हैं। जिनसे 12 से 13 घंटे में अयोध्या पहुंचा जा सकता है। रेलवे ने LTT से हर मंगलवार और शनिवार को चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस-22191 को भी अयोध्या के लिए हॉल्ट दे दिया है। ये ट्रेन भोपाल से शाम को 7:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12:10 बजे अयोध्या केंट पहुंचेगी।
संबंधित खबर:Ayodhya Ram Mandir Darshan: राम मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,सुरक्षा हुई सख्त
तीर्थ दर्शन योजना से जाने की तैयारी
अब राम जी के दर्शन के लिए MP सरकार हर संसदीय क्षेत्र से 10 हजार बुजुर्ग श्रद्धालुओं को ट्रेन और प्लेन से अयोध्या भेजकर रामलला के दर्शन कराने की तैयारी कर रही है। साथ ही मध्यप्रदेश की मोहन सरकार बुजुर्गों को अयोध्या में बने श्रीराम मंदिर का दर्शन कराएगी। बुजुर्गों को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना द्वारा अयोध्या भेजा जाएगा। कुछ श्रद्धालुओं को विमान से भी भेजा जाएगा।
इंदौर से साप्ताहिक टाइम टेबल जारी
इंदौर से अयोध्या जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी हो चुका है। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी। जो 23 घंटे 10 मिनट में अयोध्या पहुंचाएगी। इसके अलावा नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक ही रैंक मिला है। यानि कि यही ट्रेन अयोध्या आना-जाना करेंगी। इंदौर से पहली ट्रेन 10 फरवरी को रवाना होगी। 12 फरवरी को इंदौर के लिए वापस रवाना होगी।