Singhu Border Commotion : सिंघु बॉर्डर पर भारी हंगामा, SHO तलवार लगने से हुए घायल,पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

नई दिल्‍ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्‍टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बावजूद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने वाले किसान सिंघू बॉर्डर Singhu Border Commotion पर डटे हैं। आज सुबह किसानों के प्रदर्शन स्‍थल पर एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला।

Singhu Border Commotion : सिंघु बॉर्डर पर भारी हंगामा, SHO तलवार लगने से हुए घायल,पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

नई दिल्‍ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्‍टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बावजूद कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करने वाले किसान सिंघू बॉर्डर Singhu Border Commotion पर डटे हैं। आज सुबह किसानों के प्रदर्शन स्‍थल पर एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला। किसानों के प्रदर्शन स्‍थल आज सुबह एक गुट वहां पहुंचा और धरना समाप्‍त करने की बात करने लगे।

बताया जा रहा है कि गुट ने किसानों से सिंघू बॉर्डर खाली करो के नारे लगाने लगे। इससे वहां के हालात इतने बिगड़ गए कि पुलिस को अनियंत्रित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले तक दागने पड़े। जानकारी के मुताबिक इस अफरातफरी के बीच प्रदर्शनकारी की तलवार से अलीपुर के SHO प्रदीप पालीवाल घायल हो गए।

https://twitter.com/ANI/status/1355062944548016135

https://twitter.com/ANI/status/1355082037959352327

पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया

जानकारी के अनुसार कुछ लोगो ने अपने आपको स्थानीय निवासी बता रहा लोगों का समूह सिंघु बाॅर्डर पर जमा हुआ और बाॅर्डर को खाली करने की मांग की। जिसके बाद वहां सिंघु बाॅर्डर पर झड़प होने लगी, इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

https://twitter.com/AHindinews/status/1355071041530327041

गाज़ीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चलेगा

वही भारतीय किसान यूनियन के नरेश टिकैत ने कहा सरकार हठधर्मी हो रही है, अगर सरकार चाहती तो फैसला बहुत जल्दी हो जाता। अगर मुद्दे का हल नहीं होता तो गाज़ीपुर बाॅर्डर पर आंदोलन चलेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article