Singham Again: "सिंघम अगेन" से अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक हुआ रिवील ,अक्षय ने शेयर किया वीडियो

सिंघम अगेन के हर कैरक्टर्स का फर्स्ट लुक एक-एक कर सामने आ रहा है। आज अभिनेता अक्षय कुमार का सिंघम फील से पहला लुक सामने आगया है।

Singham Again:

Singham Again: हाल ही में निर्माता रोहित शेट्टी की अपकमिंग फील सिंघम अगेन को लेकर फंस काफी एक्ससाइटेड नजर आरहें हैं। सिंघम अगेन के हर कैरक्टर्स का फर्स्ट लुक एक-एक कर सामने आ रहा है।

आज अभिनेता अक्षय कुमार का सिंघम फील से पहला लुक सामने आगया है। इस लुक में अक्षय कुमार पूरे एक्शन मोड में नजर आ रहें हैं। इस लुक में वे हेलीकाप्टर से छलांग लगते हुए नजर आ रहे हैं।

सिंघम अगेन फिल्म में अक्षय कुमार के लुक से अनुमान लगाया जा रहा है की सिंघम अगेन फील एक्शन और रोमांस से भरी हो सकती है।

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिंघम अगेन से अपने पहले लुक को रिवील किया है। जिसमें अक्षय कुमार हेलीकाप्टर से ब्लैक टीशर्ट और ट्रॉउज़र में छलांग लगाते हुए दिख रहें हैं।

उन्होंने हेलीकाप्टर से छलांग लगाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि" आइला रे आइला सूर्यवंशी आइला...ये वक्त है ATS चीफ सूर्यवंशी के आने का, क्या आप तैयार हैं? ।

इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये अक्षय कुमार ने सिंघम अगेन में अपने कैरक्टर का नाम "सूर्यवंशी" भी रिवील कर दिया है।

publive-image

इन सितारों का लुक हो चुका है रिवील

रोहित शेट्टी की आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' में कई अन्य बड़े सितारों भी अभिनय कर रहें है। फैंस इस फील का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं इससे पहले भी अन्य कलाकारों के पहले लुक सामने आ चुके हैं।

जिनमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और टाइगर श्रॉफ के लुक से पहले ही फैंस इम्प्रेस हो चुकें हैं। बता दें अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज हुए दो साल हो गएँ हैं।
इस लुक से अक्षय कुमार ने फैंस को फिल्म 'सिंघम अगेन' से अपने एक्शन मोड की पहली झलक दिखाई है।

SinghamAgain,  AkshayKumar, FirstLook, Reveal, VideoShare, Bollywood,NewRelease, SinghamSequel, Singham Again, Singham Again First Look,  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article