Justin bieber covid positive: गायक जस्टिन बीबर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

Justin bieber covid positive: : गायक जस्टिन बीबर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित singer-justin-bieber-infected-with-corona-virus

Justin bieber covid positive: गायक जस्टिन बीबर कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

लॉस एंजिलिस। मशहूर गायक जस्टिन बीबर के कोराना वायरस से संक्रमित होने के बाद लास वेगास में उनके ‘जस्टिस वर्ल्ड विल’ कार्यक्रम को अभी स्थगित कर दिया गया है। ‘वेराइटी’ की खबर के मुताबिक, बीबर के अलावा उनकी टीम के अन्य सदस्य भी वायरस से संक्रमित हो गये हैं।

बीबर (27) को रविवार शाम को लास वेगास में प्रस्तुति देनी थी लेकिन कार्यक्रम को कुछ महीनों के लिए टाल दिया गया है। अब यह कार्यक्रम 28 जून को होगा। कार्यक्रम के आयोजकों ने शनिवार शाम इसकी जानकारी दी। बयान में कहा गया है, ‘‘जस्टिस टूर फैमिली के सदस्यों के संक्रमित हो जाने के कारण हमें दुर्भाग्यवश लास वेगास में रविवार को होने वाला कार्यक्रम स्थगित करना पड़ रहा है। जस्टिन बहुत निराश है लेकिन उनकी टीम के सदस्य तथा प्रशंसकों का स्वास्थ्य तथा सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article