लॉस एंजिलिस, तीन जनवरी (भाषा) गायिका-गीतकार अशांटी ने कहा कि वह और उनके माता-पिता कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं।
40 वर्षीय गायिका ‘फूलिश’ और ‘हैप्पी’ जैसे गीतों के लिए मशहूर हैं। उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी साझा की।
अशांटी ने बताया कि 2021 की शुरुआत कोविड-19 से मुक्ति के साथ हुई। वह और उनके माता-पिता अब संक्रमण से मुक्त हैं। उन्होंने सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।
Advertisements
गायिका ने दिसंबर में संक्रमित होने की पुष्टि की थी। इसके बाद वेबकास्ट सीरिज वेरूज को टालना पड़ गया क्योंकि यहां ग्रैमी-विजेता गायिका और कीशा कोल के बीच मुकाबल होना था। अब इसका प्रसारण नौ जनवरी, 2021 को होने वाला है।
भाषा स्नेहा नीरज
नीरज