विश्व चैम्पियनशिप खिताब बचाने में असफल रहीं सिंधू, क्वार्टर फाइनल में ताइ जू यिंग से हारी

विश्व चैम्पियनशिप खिताब बचाने में असफल रहीं सिंधू, क्वार्टर फाइनल में ताइ जू यिंग से हारी

हुएलवा। पिछली चैम्पियन पी वी सिंधू का खिताब बरकरार रखने का सपना तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने उन्हें विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में सीधे गेम में हरा दिया । ताइ जू ने यह मुकाबला 42 मिनट में 21 . 17, 21 . 13 से जीता । सिंधू ने 2019 में यह खिताब जीता था और 2020 में कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट हुआ नहीं था ।

2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था

सिंधू ने 2019 में ताइ जू को इस टूर्नामेंट में हराया था लेकिन तोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में उससे हार गई थी । इस मैच से पहले ताइ जू के खिलाफ उसका जीत हार का रिकॉर्ड 14 . 5 का था । अब ताइ जू का सामना ही बिंगजाओ और हान यूए के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा । भारत के लक्ष्य सेन पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में चीन के झाओ जुन पेंग से, किदाम्बी श्रीकांत का मार्क कालजो से और एच एस प्रणय का लो कीन यू से सामना होगा ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article