Simple One Electric Scooter: अब तक 30,000 से अधिक ई-स्कूटर की हुई प्री-बुकिंग, मात्र इतने रूपये में कर सकते हैं बुक....

Simple One Electric Scooter: अब तक 30,000 से अधिक ई-स्कूटर की हुई प्री-बुकिंग, मात्र इतने रूपये में कर सकते हैं बुक....

मुंबई। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता सिंपल एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसके ई-स्कूटर सिंपल वन को 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिली हैं। कंपनी ने एक बयान में दावा किया कि सिंपल वन की 30,000 से अधिक प्री-बुकिंग ऐसे वक्त में हुई, जबकि उसने इसकी कोई मार्केटिंग नहीं की।

https://twitter.com/suhasrajkumar/status/1427688712146620416

सिंपल एनर्जी ने इस स्कूटर को 15 अगस्त के दिन पेश किया था। सिंपल एनर्जी के संस्थापक सीईओ सुहास राजकुमार ने कहा, ‘‘हम ग्राहकों के आभारी हैं, क्योंकि उन्होंने उत्पाद में विश्वास किया और एक घरेलू कंपनी को अपना समर्थन दिया।’’ इस ई-स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट पर 1,947 रुपये में बुक किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article