Siliguri News: पश्चिम बंगाल की ताजातरीन खबरों में बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर बंगाल और सिक्किम को जोड़ने वाले एकमात्र एयरपोर्ट बागडोगरा पर भारतीय वायुसेना द्वारा मरम्मत काम होने से उड़ाने प्रभावित रही जिसके चलते यात्री कई घंटो तक परेशान होते है।
स्पाइसजेट ने किया खुलासा
इस खबर का खुलासा करते हुए स्पाइसजेट एजेंसी ने जानकारी देते हुए कहा कि, बागडोगरा (IXB) में 1100 घंटे तक रनवे बंद रहने के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। दरअसल भारतीय वायुसेना द्वारा रनवे (मरम्मत) पर कुछ सिविल कार्य प्रगति पर है,जिसके चलते बागडोगरा हवाई अड्डे पर संचालन को आंशिक रूप से बंद करने पर कहा गया है।
Siliguri, West Bengal | Passengers wait following the closure of runway in Bagdogra (IXB) for repair work.
All departures/arrivals and their consequential flights might get affected: SpiceJet pic.twitter.com/9sDOHdQBdy
— ANI (@ANI) April 7, 2022
बागडोगरा एयरपोर्ट ने दी थी ये जानकारी
आपको बताते चलें कि, बागडोगरा पर हो रहे मरम्मत कार्य को लेकर बागडोगरा एयरपोर्ट ने ट्विटर के जरिए ट्वीट किया था जिसमें कहा था कि, यह मरम्मत का काम के होने के चलते आगामी 11 से 25 अप्रैल 2022 तक बागडोगरा एयरपोर्ट पूरी तरह से बंद रहेगा। जिस दौरान कई उड़ाने रद्द रहने की जानकारी दी गई थी। जिसके विरोध में हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) ने मांग की थी कि, बागडोगरा एयरपोर्ट पर मरम्मत ना की जाए ऐसा करने से पर्यटन पर इसका असर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि, अप्रैल सबसे अहम है। यहां के पर्यटन उद्योग के साल भर की आय का 60 प्रतिशत इसी काल में सर्जित होता है। ऐसे समय में यदि मरम्मत कार्य के लिए बागडोगरा हवाई अड्डा बंद कर दिया जाता है तो फिर यहां पर्यटकों का आना बंद हो जाएगा। जिससे बंगाल, सिक्किम और असम के पयर्टन स्थल पर पर्यटकों की कमी नहीं पड़ेगी।