Siligudi to Kathmandu Bus Service: इन दो देशों को जोड़ेगी बस सेवा, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सिलीगुड़ी। Bus Services Started पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर और नेपाल की राजधानी काठमांडू के बीच बुधवार को बस सेवा की शुरूआत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी । इस बस सेवा की शुरूआत होने के बाद सैकड़ों नेपाली नागरिकों को इसका फायदा मिलेगा जो सिलीगुड़ी, दार्जीलिंग और पड़ोसी सिक्किम राज्य में अपने जीवन-यापन के लिये जाते हैं ।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा । प्रदेश के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने जंक्शन बस टर्मिनस पर बस को हरी झंडी दिखा कर इस सेवा की शुरुआत की । उन्होंने बताया कि यह बस उत्तर बंगाल प्रदेश परिवहन निगम की है । इसका संचालन निजी एजेंसी करेगी । उन्होंने कहा कि टिकटों की कीमत 1500 रुपये रखी गयी है और यह शहर के तेनजिंग नॉर्गे बस टर्मिनस से उपलब्ध होगी । उन्होंने बताया कि यह बस दोपहर बाद तीन बजे सिलीगुड़ी से सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी, इस बस में 40 सीटें हैं । हकीम ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के बीच भी बस सेवा शुरू करने की योजना बना रही है ।
0 Comments