/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ZXCVBNM-1.jpg)
Sikkim: बीते मंगलवार को सिक्किम में भारी बारिश के कारण सिंघम-डिक्चू रोड पर कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। इस अचानक आई बाढ़ में एक बोलेरो फंस गई जिसमें 4 पर्यटक बैठे हुए थे, लेकिन समय रहते सीमा सड़क संगठन (BRO) के जवानों ने बेहद खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन को फिल्मी स्टाईल में अंजाम देते हुए सभी पर्यटकों को बचा लिया।
यह भी पढ़ें... सावधान: MP के इंदौर में कचरा फेंकने पर झाड़ू-डंड़ो से हो रही है पिटाई! वीडियो वायरल
बताया गया कि 11 जून को भारी बारिश के कारण पानी के एक छोटा से झरने ने विकराल रूप ले लिया, जिससे सिंगतम से दिक्चू तक सड़क का एक हिस्सा बह गया। वहीं, चार यात्रियों को ले जा रही एक महिंद्रा बोलेरो वाहन ने लगभग 3:30 बजे झरने को पार करने की कोशिश की, लेकिन पानी के तेज बहाव ने बोलेरो को बहा दिया।
हालांकि, गनीमत रही कि बोलेरो कुछ बड़े पत्थरों के बीच फंस गया, जिससे गाड़ी नीचे गहरी खाई में गिरने से बच गई। BRO ने बताया कि वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे क्योंकि दरवाजे एक तरफ पत्थरों से फंस गए थे जबकि पानी के तेज बहाव ने उन्हें दूसरी तरफ दरवाजे खोलने से रोक दिया था।
बीआरओ के बहादुर जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव के बीच गाड़ी तक पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सुबह साढ़े पांच बजे सभी यात्रियों और चालक को वाहन से निकाल लिया। हालाँकि, बोलेरो वाहन को बाहर नहीं निकाला जा सका क्योंकि पानी का बहाव बहुच तेज था। सुबह करीब 9 बजे रास्ता साफ हो गया।
यह भी पढ़ें...
Rojgar Mela: पीएम नरेंद्र मोदी की युवाओं को सौगात, बांटे 70 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र
Women’s Emerging Asia Cup 2023: 14 ओवर में 34 रन पर सिमटी हांगकांग टीम, जानें कितना रहा स्कोर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us